पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी का विस्तार किया है. उन्होंने अपने दल के राष्ट्रीय समिति को विस्तार दिया है. राष्ट्रीय समिति में छह उपाध्यक्ष और छह महासचिव बनाए गए हैं. इस बारे में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय समिति का विस्तार किया है. इसके तहत छह उपाध्यक्ष और छह महासचिव मनोनीत किये गए हैं.
ये भी पढ़ेंः 'Upendra Kushwaha 2025 में बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री.. 2024 में फिर PM बनेंगे नरेन्द्र मोदी'.. RLJD की हुंकार
कई लोगों को मिली बड़ी जिम्मेवारीः पूर्व विधायक डा. रणविजय सिंह और शंकर झा आजाद को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं इनके अलावा भानू श्रीनिवास, डा कैलाश बिहारी सिंह, सीमा सक्सेना और अनिल सिंह को आरएलजेडी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि इनके अलावा पार्टी के नए पदाधिकारियों की सूची में रेखा गुप्ता, डा. बैजू के इब्राहिम, डा रामकुमार मेहता, अखिलेश सिंह, शंभुनाथ सिन्हा और नरेंद्र कुमार को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. वहीं शंभुनाथ सिन्हा और नरेंद्र कुमार राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी निभाएंगे.
"आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय समिति का विस्तार किया है. इसके तहत छह उपाध्यक्ष और छह महासचिव मनोनीत किये गए हैं. पूर्व विधायक डा. रणविजय सिंह और शंकर झा आजाद को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं इनके अलावा भानू श्रीनिवास, डा कैलाश बिहारी सिंह, सीमा सक्सेना और अनिल सिंह को आरएलजेडी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है" - फजल इमाम, राष्ट्रीय महासचिव, आरएलजेडी
फरवरी में उपेंद्र कुशवाहा ने बनाई है नई पार्टी: मालूम हो कि उपेंद्र कुशवाहा ने इसी साल फरवरी माह में जनता दल यूनाइटेड को छोड़ कर के अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल के गठन की घोषणा की थी. तब वह जनता दल यूनाइटेड में संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद पर थे. नई पार्टी बनाने के बाद उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया था. नई पार्टी की घोषणा करने के बाद उन्होंने जदयू के एमएलसी पद से इस्तीफा भी दे दिया था.