ETV Bharat / state

रेलवे में 1.4 लाख रिक्तियों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित, 18 दिसंबर तक चलेगा एग्जाम

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 10:04 AM IST

रेलवे में मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट के पहले चरण का एग्जाम मंगलवार से शुरू हो गया है. ये 18 दिसंबर तक चलेगा. वहीं, सीबीटी के दूसरे चरण में एनटीपीसी वर्ग के लिए 28 दिसंबर से मार्च 2021 तक भर्ती का आयोजन किया जाएगा.

Examination to fill 1.4 lakh vacancies in Railways
Examination to fill 1.4 lakh vacancies in Railways

पटना: रेलवे में 1.4 लाख रिक्तियों को भरने के लिए पूरे देश में मंगलवार से परीक्षा प्रारंभ हो गई है. पूर्व मध्य रेल में खाली पदों के लिए पहले दिन 7644 परीक्षार्थियों की परीक्षा आयोजित की गई. इसके लिए पटना, दरभंगा, धनबाद और हजारीबाग जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 से बचाव को लेकर सभी दिशा-निर्देशों का पालन करवाया गया.

परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए परीक्षा के दौरान परीक्षा भवनों और एंट्री और एग्जिट के रास्तों सहित सीढ़ियों और गलियारों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. इस परीक्षा की निगरानी रेलवे भर्ती बोर्ड पटना और रेल मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है.

तीन चरणों में परीक्षा आयोजित
बता दें कि मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट के पहले चरण का एग्जाम 18 दिसंबर तक चलेगा. वहीं, सीबीटी के दूसरे चरण में एनटीपीसी वर्ग के लिए 28 दिसंबर से मार्च 2021 तक भर्ती का आयोजन किया जाएगा. साथ ही अप्रैल 2021 से सीबीटी के तीसरे चरण की परीक्षा आयोजित किए जाने की संभावना है.

पटना: रेलवे में 1.4 लाख रिक्तियों को भरने के लिए पूरे देश में मंगलवार से परीक्षा प्रारंभ हो गई है. पूर्व मध्य रेल में खाली पदों के लिए पहले दिन 7644 परीक्षार्थियों की परीक्षा आयोजित की गई. इसके लिए पटना, दरभंगा, धनबाद और हजारीबाग जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 से बचाव को लेकर सभी दिशा-निर्देशों का पालन करवाया गया.

परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए परीक्षा के दौरान परीक्षा भवनों और एंट्री और एग्जिट के रास्तों सहित सीढ़ियों और गलियारों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. इस परीक्षा की निगरानी रेलवे भर्ती बोर्ड पटना और रेल मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है.

तीन चरणों में परीक्षा आयोजित
बता दें कि मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट के पहले चरण का एग्जाम 18 दिसंबर तक चलेगा. वहीं, सीबीटी के दूसरे चरण में एनटीपीसी वर्ग के लिए 28 दिसंबर से मार्च 2021 तक भर्ती का आयोजन किया जाएगा. साथ ही अप्रैल 2021 से सीबीटी के तीसरे चरण की परीक्षा आयोजित किए जाने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.