अमित शाह से मुलाकात करेंगे जीतनराम मांझी
पिछले दिनों बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर तल्ख बयान देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) से मुलाकात करेंगे. मांझी के साथ उनके बेटे और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन भी साथ रह सकते हैं.
मांझी-शाह की मुलाकात पर सियासत
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) की मुलाकात से पहले बिहार की सियासत गर्म हो गई है. आज इस मुलाकत पर सत्तादल से लेकर विपक्षी पार्टियों का क्या बयान होगा, इस पर नजर बनी रहेंगी.
जदयू की दो दिवसीय बैठक का दूसरा दिन
राजधानी पटना में जदयू जिलाध्यक्षों की दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन है. बता दें कि इस बैठक के पहले दिन 16 जिलाध्यक्ष शामिल हुए थे. वहीं, बाकी बचे जिलाध्यक्षों को आज बुलाया गया है.
PM मोदी ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, शामिल होंगे सभी मंत्री
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मंत्रिपरिषद की बैठक ( Modi Cabinet Meeting ) बुलाई है. इस बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री और सभी राज्य मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है. यह बैठक शाम 5 बजे निर्धारित की गई है.
आज आ सकता है बीपीएससी 65वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम
बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC ) की 65वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम आज आ सकता है. बता दें कि आयोग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. 65वीं परीक्षा को लेकर आयोग की बैठक आज निर्धारित की गई है.
रोहतास में आज रोजगार मेला
बिहार के रोहतास में आज संयुक्त श्रम संसाधन विभाग कार्यालय में रोजगार मेला लगेगा. जिसमें बेरोजगार युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड और धागा मिल हेल्पर का चयन भाग लेने वाली संबंधित कंपनी द्वारा किया जाएगा.
कई जिलों में बारिश की संभावना
बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून ( Monsoon in Bihar ) सामान्य रहा है. इस दौरान मौसम में आ रहे बदलावों पर मौसम विभाग ( Weather Department ) भी नजर बनाए हुए हैं. मौसम विभाग केंद्र पटना ( Meteorological Department ) ने आज बिहार के 5 जिलों के लिए येलो अलर्ट ( Yellow Alert ) जारी किया है. साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के कई जिलो में बारिश की संभावना जताई है.
बिहार में बाढ़ की स्थिति
बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. कई इलाकों में नदियां अपनी सीमाएं लांघ कर गांवों तक पहुंच गई हैं. जहां भारी बारिश के कारण चार जिलों में बाढ़ आई है, जिससे 65 गांव प्रभावित हुए हैं. वहीं, मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य व्यक्ति झुलसकर जख्मी हो गए.
बिहार में कोरोना और ब्लैक फंगस
बिहार में कोरोना के मामलों में भले ही कमी आ गई हो लेकिन ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 190 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस महामारी से 1 व्यक्ति की जान गई है. वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 98.42 प्रतिशत हो गया है. वहीं, ब्लैक फंगस के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. इस मामले में हर अपडेट पर हमारी नजर रहेगी.
जूट से जुड़ी सरकारी समिति आज कर सकती है बैठक
केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय की अधीनस्थ स्थायी परामर्श समिति वर्ष 2020-21 में जूट की बोरियों में वस्तुओं की पैकेजिंग के लिए आरक्षण पर समीक्षा, विचार और सिफारिश की खातिर आज बैठक करेगी.