पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजों का बिहार की सियासत पर इफेक्ट
आज पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं और बिहार में भी सियासी भूचाल के संकेत हैं. चुनाव के नतीजों के बाद बिहार के राजनीति की दिशा और दशा तय होगी. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
पटना में आज नाले की सफाई
कोरोना संक्रमण के बीच 15 मई तक राजधानी पटना के सभी बड़े-छोटे नालों की सफाई पूरी करने का लक्ष्य नगर विकास विभाग के तरफ से दिया गया है, जो कि इस कोरोना काल में सबसे बड़ी चुनौती है. इस चुनौती के बीच शहर के नालों की सफाई कैसे की जा रही है. इस खबर पर हमारी जनर रहेगी.
युद्धस्तर पर जारी है टीकाकरण
बिहार सहित देशभर में कोविड-19 का टीकाकरण कार्य युद्धस्तर पर जारी है. फिलहाल 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. सरकार ने एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने की घोषणा की है. इसके लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन जारी है.
वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना
बिहार में मौसम का मिजाज पिछले दो दिनों से बदला-बदला सा है. मौसम विभाग के तात्कालिक अलर्ट के अनुसार बिहार के कई जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
कोरोना महामारी को लेकर पटना HC सख्त
बिहार में जिस रफ्तार से कोरोना महामारी बढ़ रही है, उस पर पटना हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. जस्टिस सी. एस. सिंह की खंडपीठ ने जनहित याचिकाओं को गंभीरता से लेते हुए फिलहाल प्रतिदिन सुनवाई करने का निर्णय लिया है. इस मामले पर आज भी सुनवाई जारी रहेगी.
प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी
विभिन्न प्रदेशों से प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है. राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और पटना एयरपोर्ट पर यात्री आ रहे हैं. हालांकि कई जगहों पर इनकी सही से चेकिंग नहीं हो रही है. आज भी सैकड़ों की संख्या में प्रवासी लौटने वाले हैं. इस पर भी हमारी नजर रहेगी.
शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान
बिहार में शराब की तस्करी तेज हो गई है. जिसे देखते हुए राज्य में उत्पाद विभाग ने विशेष अभियान चला रखा है. इसी के तहत बिहार के कई जिलों में आज भी शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा.
राजस्थान उप चुनाव की मतगणना आज
राजस्थान में तीन सीटों के लिए उपचुनाव के परिणाम दो मई यानी आज घोषित होंगे. उपचुनाव के लिए वोटिंग 17 अप्रैल को हुई थी.
आज आएंगे पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी के चुनाव परिणाम
पश्चिम बंगाल, केरल, असम, तमिलनाडु इन चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में हुए विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना आज यानि दो मई 2021 रविवार के दिन सुबह 8 बजे शुरू होगी और शाम तक चुनाव परिणाम आ जाएंगे.
आईपीएल 2021: पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स
2 मई को 07:30 बजे पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच दिल्ली में खेला जाएगा. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) के 14वें संस्करण का आगाज 9 अप्रैल से हो चुका है.