साइकिल गर्ल ज्योति से आज पीएम मोदी करेंगे बात
पीएम नरेंद्र मोदी दरभंगा की साइकिल गर्ल ज्योति से आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. जिला प्रशासन ने दरभंगा एनआईसी में वर्चुअल मीटिंग की तैयारी की है.
आज बिहार दौरा पर आएंगे भक्त चरण दास
कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास अपनी दूसरी बिहार यात्रा पर आज पटना पहुंचेगे. उनका यहां 13 दिनों तक रहने का कार्यक्रम है. बिहार प्रवास के दौरान दास एक ओर जहां प्रदेश स्तर के पार्टी नेताओं के साथ चुनाव में पराजय, संगठन की मजबूती जैसे मुद्दों पर मंथन करेंगे.
पार्टी के मुखपत्र का लोकार्पण करेंगे आरसीपी सिंह
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह पार्टी के मुखपत्र का लोकार्पण करेंगे. इस दौरान पार्टी के नेता मौजूद रहेंगे. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
लालू प्रसाद यादव की तबीयत पर रहेगी नजर
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब चल रही है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें शनिवार को रांची से दिल्ली एम्स में रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
आज आरजेडी की ओर से आक्रोश मार्च का आयोजन
आरजेडी की ओर से पार्टी कार्यालय से लेकर आयकर चौराहा तक आक्रोश मार्च किया जाएगा. जानकारी के अनुसार बिहार में बढ़ते अपराध, नए कृषि कानून के खिलाफ युवा राजद के कार्यकर्ता सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन करेंगे.
बिहार में ठंड
बिहार में मौसम अभी दो से तीन दिनों तक राहत देने वाला नहीं है. राज्य के अधिकतर शहरों में दिन में कहीं कोहरा और कहीं बादल छाये रहने के कारण अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आयेगी. इसके कारण दिन में भी लोगों को ठंड का अनुभव होगा.
यात्राओं पर ठंड का प्रकोप
बिहार में लगातार बढ़ रहे ठंड ने जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है. कोहरे की वजह से ट्रेन और हवाई यात्राएं प्रभावित हो सकती हैं. इस मामले पर हमारी नजर बनी रहेगी.
आज देश को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 72वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या यानी सोमवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगे. आधिकारिक बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति का संबोधन शाम सात बजे से ऑल इंडिया रेडियो के सभी राष्ट्रीय नेटवर्क पर और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर हिंदी और अंग्रेजी में प्रसारित किया जाएगा.
नीट की परीक्षा पर आज हो सकता है फैसला!
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट 2021) की परीक्षा तिथियां अभी तक घोषित नहीं की गई हैं. इस साल परीक्षा के तौर-तरीकों पर चर्चा करने के लिए स्वास्थ्य शिक्षा मंत्रालय के सीनियर अधिकारी और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सोमवार यानी 25 जनवरी को बैठक करेंगे. इस बैठक में NEET 2021 की परीक्षा ऑनलाइन और वर्ष में दो आयोजित करने की संभावनाओं पर चर्चा हो सकती है.
आज मनाया जाएगा मतदाता दिवस
आज देश में 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाएगा. चुनाव आयोग भी मतदाताओं को बड़ा गिफ्ट देने को तैयार है. चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टर्स फोटो आईडेंटिटी एप (ई-इपिक) लॉन्च की जाएगी.