राजनाथ सिंह करेंगे जनसभा को संबोधित
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे 10:55 बजे गोविन्द दास उच्च विद्यालय, मोहम्मदपुर, वैकुण्ठपुर, गोपालगंज, 12:30 बजे गोढना स्टेडियम, मशरख, बनियापुर, सारण, 1:55 बजे रूपस महाजी उच्च विद्यालय, बख्तियारपुर पटना, 3:20 बजे पीताम्बर उच्च विद्यालय, विशुनपुरा, बिहटा पटना में जनसभा को संबोधित करेंगे.
सीएम नीतीश करेंगे 6 जनसभा
चुनावी कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 31 अक्टूबर को 6 जनसभाएं करेंगे. जिसमें पाच हेलिकाप्टर और एक सड़क मार्ग से होगी. मुख्यमंत्री के निश्चय संवाद कार्यक्रम में उनके साथ जदयू के नेता मौजूद रहेंगे.
नीतीश कुमार और सुशील मोदी करेंगे रोड शो
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 11:00 बजे बाखरपुर हाई स्कूल मैदान, बाखरपुर, पीरपैती 12:30 बजे रामनाथ बाबा नाट्यकला मैदान, नगरपाडा, नारायणपुर, बिहपुर, भागलपुर में जनसभा को संबोदित करेंगे. वहीं, 6:00 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशील मोदी रोड़ शो करेंगे.
तेजस्वी भरेंगे हुंकार
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को पूर्वी चंपारण के चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा करेंगे. इस दौरान उनके साथ आरजेडी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे.
संजय जायसवाल करेंगे चुनावी रैली
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और दिनेशलाल यादव 'निरहुआ ' 10:25 बजे अंबेडकर बस पडाव, रक्सौल, 11:35 बजे मोतीलाल हाई स्कूल, मंझौलिया, बेतिया विधानसभा, 12:45 बजे नौतन प्रखंड खेल मैदान, नौतन, 2:00 बजे सिमरी डुमरी स्टेडियम, रूपवलिया, गौनाहा रामनगर विधानसभा, 3:10 बजे रेलवे मिडिल स्कूल, नरकटियागंज शहर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
वैशाली में रोड शो
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रभारी भूपेन्द्र यादव और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय 10:30 बजे काला दियारा, बख्तियारपुर, पटना, 11:50 बजे जीएमआरडी कॉलेज, मोहनपुर मैदान, मोहद्दीनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, 1:05 बजे कबीर चौक, मोहनपुर, मल्लिकपुर, राघोपुर वैशाली में रोड शोड करेंगे.
आज से शुरू होगा राजस्थान विधानसभा का पांचवां सत्र
5वीं राजस्थान विधानसभा का पांचवां सत्र शनिवार (31 अक्टूबर) से एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है. सरकार के लिहाज से पांचवां सत्र खासा महत्वपूर्ण है, क्योंकि यही पांचवां सत्र था, जिसमें तमाम राजनीतिक उठापटक के बाद कांग्रेस सरकार ने अपना बहुमत विधानसभा में साबित किया था.
आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस
राष्ट्रीय एकता दिवस हर साल 31 यानी अक्टूबर को मनाया जाता है. भारत के लौह पुरुष-सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा साल 2014 में इस दिन की शुरुआत की गई थी.
फिट इंडिया मिशन 200 किमी वॉकथन कार्यक्रम का उद्घाटन
केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर और जैसलमेर आ रहे हैं. रिजिजू 30 अक्टूबर को दिल्ली से रवाना होकर जोधपुर पहुंचेंगे और उसी दिन जोधपुर से जैसलमेर के लिए रवाना होंगे. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू 31 अक्टूबर को जैसलमेर में फिट इंडिया मिशन 200 किमी वॉकथन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
DC और MI के बीच खेला जाएगा मैच
अक्टूबर 31 शनिवार को शाम 3:30 बजे दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 51वां मैच खेला जाएगा. वहीं, शनिवार को शाम 7:30 बजे शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 52वां मैच खेला जाएगा. बता दें कि इस बार कोरोना की वजह से आईपीएल भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हो रहा है.