ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर के सहायक निदेशक शंभू प्रसाद के 4 ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी - सहायक उद्यान निदेशक शंभू प्रसाद

आर्थिक अपराध इकाई (EOU) पटना की टीम सहायक उद्यान निदेशक शंभू प्रसाद (Assistant Horticulture Director Shambhu Prasad) के मुजफ्फरपुर स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. 4 जगहों पर चल रही छापेमारी में अभी तक क्या कुछ बरामद हुआ है, फिलहाल इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है. पढ़ें पूरी खबर...

सहायक उद्यान निर्देशक शंभू प्रसाद के खिलाफ केस
सहायक उद्यान निर्देशक शंभू प्रसाद के खिलाफ केस
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 10:41 AM IST

Updated : Jun 28, 2022, 1:23 PM IST

पटना/मुजफ्फरपुर : आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit In Patna) ने सहायक उद्यान निदेशक शंभू प्रसाद (Assistant Horticulture Director Shambhu Prasad) के खिलाफ दबिश तेज कर दी है. पद का दुरुपयोग कर अकूत संपत्ति अपने और अपने परिजनों के नाम पर अर्जित करने की मिली शिकायत के बाद आज उनके ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार उनके खिलाफ गुप्त सूचना मिली थी कि उन्होंने अपने आय से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित की है. जिसके बाद सत्यापन के क्रम में सूचना सही पाई गई. ईओयू ने थाने में 27 जून को 25/2022 कांड संख्या दर्ज कर उनके खिलाफ आज छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति मामले में वैशाली के थानाध्यक्ष संजय कुमार के ठिकानों पर EOU का छापा

सहायक उद्यान निदेशक शंभू प्रसाद के ठिकानों पर छापा: आज सहायक उद्यान निदेशक मुजफ्फरपुर को अपने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला प्रकाश में आया है. इन्होंने अपने परिजनों के नाम पर ढ़ेर सारे संपति भी अर्जित कर रखी है. इन्हीं सारे शिकायतों की जानकारी मिलने के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की है. वहीं जांच टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शंभू प्रसाद जैसे अधिकारी के पास आय से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित है. उसके बाद आर्थिक अपराध इकाई द्वारा सत्यापन के बाद सूचना सही पाये जाने पर आर्थिक अपराध थाना में 27 जून को कांड संख्या 25/2022 के तहत मामला दर्ज कर उनके खिलाफ छापेमारी अभियान चलाई गई.

एफआईआर दर्ज कर छापेमारी: बता दें, आर्थिक अपराध इकाई ने इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम 1988 और संशोधित 2018 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. इस प्राथमिकी के अनुसार इनकी परिसंपत्तियों के आधार पर आय से अधिक संपत्ति लगभग 101.15% अधिक है. आर्थिक अपराध इकाई ने माननीय न्यायालय से तलाशी की शुरुआत करने की अधिपत्र लेकर पुलिस उप अधीक्षक और पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की है.

कुल चार ठिकानों पर छापेमारी: वहीं, आर्थिक अपराध इकाई से मिली जानकारी के अनुसार शंभू प्रसाद सहायक उद्यान निर्देशक मुजफ्फरपुर स्थित सहायक उद्यान निर्देशक के कार्यालय के अलावा मुजफ्फरपुर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के सामने किराये के आवास और पटना के पटेल नगर रोड नंबर 8 में स्थित मकान, पैतृक आवास ग्राम फतेहपुर, थाना-बेलछी. जिला-पटना में कुल चार ठिकानों पर छापेमारी अभियान की गयी. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार अभी छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. पुलिस ने अभी तक किसी भी बरामदगी की कोई खबर नहीं दी है, सारे ठिकानों पर छापेमारी पूरी हो जाएगी तो उसके बाद पुलिस कुछ भी बता पायेगी.

ये भी पढ़ें- बिहार में आपराधिक वारदातों में वृद्धि, क्राइम का हॉट स्पॉट बनता जा रहा पटना

पटना/मुजफ्फरपुर : आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit In Patna) ने सहायक उद्यान निदेशक शंभू प्रसाद (Assistant Horticulture Director Shambhu Prasad) के खिलाफ दबिश तेज कर दी है. पद का दुरुपयोग कर अकूत संपत्ति अपने और अपने परिजनों के नाम पर अर्जित करने की मिली शिकायत के बाद आज उनके ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार उनके खिलाफ गुप्त सूचना मिली थी कि उन्होंने अपने आय से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित की है. जिसके बाद सत्यापन के क्रम में सूचना सही पाई गई. ईओयू ने थाने में 27 जून को 25/2022 कांड संख्या दर्ज कर उनके खिलाफ आज छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति मामले में वैशाली के थानाध्यक्ष संजय कुमार के ठिकानों पर EOU का छापा

सहायक उद्यान निदेशक शंभू प्रसाद के ठिकानों पर छापा: आज सहायक उद्यान निदेशक मुजफ्फरपुर को अपने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला प्रकाश में आया है. इन्होंने अपने परिजनों के नाम पर ढ़ेर सारे संपति भी अर्जित कर रखी है. इन्हीं सारे शिकायतों की जानकारी मिलने के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की है. वहीं जांच टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शंभू प्रसाद जैसे अधिकारी के पास आय से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित है. उसके बाद आर्थिक अपराध इकाई द्वारा सत्यापन के बाद सूचना सही पाये जाने पर आर्थिक अपराध थाना में 27 जून को कांड संख्या 25/2022 के तहत मामला दर्ज कर उनके खिलाफ छापेमारी अभियान चलाई गई.

एफआईआर दर्ज कर छापेमारी: बता दें, आर्थिक अपराध इकाई ने इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम 1988 और संशोधित 2018 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. इस प्राथमिकी के अनुसार इनकी परिसंपत्तियों के आधार पर आय से अधिक संपत्ति लगभग 101.15% अधिक है. आर्थिक अपराध इकाई ने माननीय न्यायालय से तलाशी की शुरुआत करने की अधिपत्र लेकर पुलिस उप अधीक्षक और पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की है.

कुल चार ठिकानों पर छापेमारी: वहीं, आर्थिक अपराध इकाई से मिली जानकारी के अनुसार शंभू प्रसाद सहायक उद्यान निर्देशक मुजफ्फरपुर स्थित सहायक उद्यान निर्देशक के कार्यालय के अलावा मुजफ्फरपुर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के सामने किराये के आवास और पटना के पटेल नगर रोड नंबर 8 में स्थित मकान, पैतृक आवास ग्राम फतेहपुर, थाना-बेलछी. जिला-पटना में कुल चार ठिकानों पर छापेमारी अभियान की गयी. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार अभी छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. पुलिस ने अभी तक किसी भी बरामदगी की कोई खबर नहीं दी है, सारे ठिकानों पर छापेमारी पूरी हो जाएगी तो उसके बाद पुलिस कुछ भी बता पायेगी.

ये भी पढ़ें- बिहार में आपराधिक वारदातों में वृद्धि, क्राइम का हॉट स्पॉट बनता जा रहा पटना

Last Updated : Jun 28, 2022, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.