पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है, इस वीडियो में तेजप्रताप पूरी तरीके से महादेव की भक्ति में लीन नजर आए. वीडियो में वो शिव की आरती उतारते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः विंध्याचल पहुंचे तेजप्रताप, मां विंध्यवासिनी का लिया आशीर्वाद
पूजा करते तेज प्रताप का वीडियो: करीब 45 सेकंड के इस वीडियो में तेज प्रताप महादेव की पूजा को पूरी तल्लीनता से करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन ये पूजा वो किस मंदिर में कर रहे हैं, इसका पता नहीं चल पा रहा है, इस वीडियो को देख कर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
धार्मिक प्रवृति के हैं तेज प्रताप यादवः बता दें कि तेजप्रताप आए दिन अपनी कोई न कोई वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, जिसे नेटीजंस काफी पसंद भी करते हैं. तेज प्रताप धार्मिक प्रवृति के हैं और काफी पूजा पाठ भी करते हैं. अक्सर वो काशी विश्वनाथ और वृंदावन भी जाते रहते हैं. सोशल मीडिया पर तेज प्रताप के अच्छे खासे फॉलोअर्स भी हैं, जो उनके वीडियो को काफी पसंद करते हैं.
सावन पर हर साल करते हैं पूजाः इससे पहले भी कई बार तेज प्रताप सावन के महीने में भगवान भोले नाथ की भक्ति में डूबे पूरे शरीर पर सफेद धोती लपेटे हुए नजर आए थे. बता दें कि लालू प्रसाद के बड़े बटे तेज प्रताप यादव अपनी राजनीतिक गतिविधियों से ज्यादा अपने लुक को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते है. खास कर जब वो भगवान की शरण में जाते हैं, तो एक अगल ही रुप में नजर आते हैं.