ETV Bharat / state

बिहार दिवस पर दूधिया रोशनी से जगमगाया गांधी मैदान, ऊर्जा विभाग ने लगायी प्रदर्शनी - etv bharat news

बिहार दिवस पर ऊर्जा विभाग ने अपनी उपलब्धियों को लेकर गांधी मैदान में प्रदर्शनी (Exhibition on Bihar Day in Gandhi Maidan) का आयोजन किया है. जहां प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आये उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बारे में बताया जा रहा है.

Energy Department put an exhibition on Bihar Day
ऊर्जा विभाग ने लगायी प्रदर्शनी
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 10:11 PM IST

पटना: बिहार के स्थापना दिवस की 110वीं वर्षगांठ (110th Anniversary of Bihar Foundation Day) आज धूमधाम से गांधी मैदान में मनायी जा रही है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish inaugurated Bihar Diwas) ने किया. बिहार दिवस पर पूरा गांधी मैदान दूधिया रोशनी से नहाया हुआ है. वहीं, ऊर्जा विभाग ने अपनी तमाम उपलब्धियों को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन किया है. जिसमें बिजली व्यवस्था की स्थिति के बारे में लोगों को बताया जा रहा है. साथ ही पारंपरिक बिजली मीटर और नई तकनीकी से लैस स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बीच के अन्तर को डेमो के माध्यम से उपभोक्ताओं के सामने प्रस्तुत किया गया. जिससे उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बारे में ठीक ढ़ंग से जान सकें.

ये भी पढ़ें- इंडियन आइडल-9 फेम मान्या और शशि के गीतों ने मोहा सबका मन, झूम उठे दर्शक

बता दें कि ऊर्जा विभाग ने उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित सवालों की जानकारी देने के लिए वरिष्ठ अभियंताओं को मुस्तैद किया है. वहीं, बिजली उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय ऊर्जा विभाग के दो मैस्कट, जिसमें बिजली दीदी एवं वोल्टेज भैया के कट आउट के साथ-साथ एलईडी स्क्रीन पर उनकी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. साथ ही ब्रेडा द्वारा भी जल जीवन हरियाली थीम पर उपभोक्ताओं के लिए ऊर्जा की बचत एवं सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी के आयोजन किया गया है. जिसमें ग्रिड कनेक्टेड सोलर पॉवर प्लांट में इस्तेमाल किये जाने वाले सोलर पीवी मॉड्यूल, सोलर इन्वर्टर, एसीडीबी, डीसीडीबी, नेट एनर्जी मीटर और सोलर स्ट्रीट लाइट की प्रदर्शनी लगाई गई है.

ये भी पढ़ें- Bihar Diwas 2022: आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पवेलियन का उद्घाटन, लोगों को किया जा रहा जागरूक

वहीं, पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान दूधिया रोशनी से जगमग हो गया है. लोग अपने परिजनों के साथ गांधी मैदान की सैर कर रहे हैं. बिहार दिवस के अवसर पर इस प्रदर्शनी का लुत्फ उठाने राज्य के विभिन्न जिलों से लोग पहुंच रहे हैं. बाहर से आये लोग अपना समस्या को ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के सामने रख रहे हैं. जहां उनको रहे हैं जहां उनको अधिकारी समझाने का काम कर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के स्थापना दिवस की 110वीं वर्षगांठ (110th Anniversary of Bihar Foundation Day) आज धूमधाम से गांधी मैदान में मनायी जा रही है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish inaugurated Bihar Diwas) ने किया. बिहार दिवस पर पूरा गांधी मैदान दूधिया रोशनी से नहाया हुआ है. वहीं, ऊर्जा विभाग ने अपनी तमाम उपलब्धियों को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन किया है. जिसमें बिजली व्यवस्था की स्थिति के बारे में लोगों को बताया जा रहा है. साथ ही पारंपरिक बिजली मीटर और नई तकनीकी से लैस स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बीच के अन्तर को डेमो के माध्यम से उपभोक्ताओं के सामने प्रस्तुत किया गया. जिससे उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बारे में ठीक ढ़ंग से जान सकें.

ये भी पढ़ें- इंडियन आइडल-9 फेम मान्या और शशि के गीतों ने मोहा सबका मन, झूम उठे दर्शक

बता दें कि ऊर्जा विभाग ने उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित सवालों की जानकारी देने के लिए वरिष्ठ अभियंताओं को मुस्तैद किया है. वहीं, बिजली उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय ऊर्जा विभाग के दो मैस्कट, जिसमें बिजली दीदी एवं वोल्टेज भैया के कट आउट के साथ-साथ एलईडी स्क्रीन पर उनकी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. साथ ही ब्रेडा द्वारा भी जल जीवन हरियाली थीम पर उपभोक्ताओं के लिए ऊर्जा की बचत एवं सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी के आयोजन किया गया है. जिसमें ग्रिड कनेक्टेड सोलर पॉवर प्लांट में इस्तेमाल किये जाने वाले सोलर पीवी मॉड्यूल, सोलर इन्वर्टर, एसीडीबी, डीसीडीबी, नेट एनर्जी मीटर और सोलर स्ट्रीट लाइट की प्रदर्शनी लगाई गई है.

ये भी पढ़ें- Bihar Diwas 2022: आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पवेलियन का उद्घाटन, लोगों को किया जा रहा जागरूक

वहीं, पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान दूधिया रोशनी से जगमग हो गया है. लोग अपने परिजनों के साथ गांधी मैदान की सैर कर रहे हैं. बिहार दिवस के अवसर पर इस प्रदर्शनी का लुत्फ उठाने राज्य के विभिन्न जिलों से लोग पहुंच रहे हैं. बाहर से आये लोग अपना समस्या को ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के सामने रख रहे हैं. जहां उनको रहे हैं जहां उनको अधिकारी समझाने का काम कर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.