पटना: दानापुर नगर परिषद क्षेत्र की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सोमवार को एक बार फिर से नगर पर्षद प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अतिक्रमणकारियों के पक्के बरामदे को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया. अतिक्रमणकारियों से 22 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया.
ये भी पढ़ें : दोहरे हत्याकांड मामले में मुन्ना यादव गिरफ्तार, गांव में कैंप कर रही है पुलिस
अभियान चलाया गया
दानापुर में अतिक्रमण अभियान से अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया. पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार व दंडाधिकारी सह सीओ विद्यानंद राय के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. दर्जनों जगहों पर जेसीबी मशीन अतिक्रमित स्थान को ध्वस्त किया गया है. यह अभियान तकियापर से बीबीगंज मोड़ तक मुख्य मार्ग के सड़क किनारे चलाया गया. वहीं, कई इलाके में अतिक्रमण कर गुमटी व अन्य दुकान खोल लिया गया था. जिससे जेसीबी मशीन से हटाया गया.
इसे भी पढ़ें : पटना : दानापुर में भारी मात्रा में देसी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार
अतिक्रमण से लगता था जाम
संजीव कुमार ने बताया कि तकियापर से बीबीगंज मोड़ तक मुख्य सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर गुमटी व झोपड़ी बना कर कब्जा कर लिया गया था. जिससे मुख्य मार्ग संर्कीण हो गया था. जिससे आये दिनों इस मार्ग पर जाम लगा रहता है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है. दानापुर नगर परिषद के इलाकों में मुख्य सड़क से अतिक्रमण को मुक्त किया गया.