पटना: राजधानी के पोलो रोड स्थित जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के आवास के बाहर शराब की खाली बोतलें मिली हैं. शराब के कई ब्रांड की बोतलों को कचरे में फेंका गया था.
उमेश सिंह के आवास के ठीक सामने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवास की चाहरदीवारी है. ऐसी जगह शराब के कई ब्रांड का प्रयोग कर कचरे में फेंका गया. जाहिर है कहीं तो पार्टी जरूर हुई है. फिलहाल किस दल के नेता के आवास पर पार्टी चली है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा. इस मामले में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि जब सरकार के घर पार्टी चली है तो उसकी जांच कौन करेगा.
शराब माफियाओं को प्राप्त है सरकार का संरक्षण
"हमारी पार्टी ने शुरू से बिहार में जारी शराबबंदी पर सवाल उठाया है. हालात यह है कि घर-घर होम डिलीवरी हो रही है. सरकार और उनके नुमाइंदों के नाक के नीचे पूरा खेल चल रहा है. अब जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के घर के बाहर मिली खाली शराब की बोतलों की जांच कौन करेगा? सरकार और सरकारी पदाधिकारियों का संरक्षण शराब माफियाओं को प्राप्त है."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता