पटनाः कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में दो डॉक्टरों के साथ मारपीट के बाद देश भर में डॉक्टर हड़ताल पर हैं. आईएमए(इंडियन मेडिकल कांउसिल) दिल्ली की कॉल पर डॉक्टर ने हड़ताल किया है. सूबे के सभी बड़े अस्पतालों और निजी क्लिनिक के डॉक्टर हड़ताल पर हैं.
ऐसा है पूरे बिहार का हाल:-
- पटना : यहां के गार्डनिर हॉस्पिटल में मरीजों को लौटाया गया, सुबह से ही 50 से ज्यादा मरीजों को लौटाया गया है. डॉक्टरों ने इलाज करने से मना किया है. अस्पताल प्रभारी डॉ एन सी प्रसाद ने इसपर कहा कि बंद का समर्थन करते हुए ओपीडी सेवा है बाधित. अस्पताल में इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी,
- मुजफ्फरपुर : SKMCH अधीक्षक सुनील शाही ने कहा कि डॉक्टर्स आउटडोर मरीजों का इलाज नहीं करेंगे. इमरजेंसी और AES के मरीजों का ही इलाज होगा.
- दरभंगा : यहां के डॉक्टरो ने 24 घंटो का हड़ताल किया है, डॉक्टरों ने डीएमसीएच के ओपीडी सहित दरभंगा के निजी क्लिनिक को बंद किया है.
- सारण : छपरा में डॉक्टरों ने अपना निजी क्लिनिक बन्द किया. सदर अस्पताल का ओपीडी बन्द है. सभी हड़ताल पर हैं.
- वैशाली : सदर अस्पताल में AES से पीड़ित बच्ची भर्ती हुई. गंभीर स्थिति में बच्ची को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया. डॉक्टरों की हड़ताल के कारण ओपीडी आज बंद है.
- बक्सर :सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की हड़ताल है. डायरिया और लू लगे मरीजों के बीच अफरातफरी मची हुई है. सभी सरकारी अस्पताल में आउटडोर सेवा ठप पड़ी है.
- खगड़िया : यहां के सरकारी और गैर सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल है. सदर अस्पताल और निजी क्लीनिक की ओपीडी सेवा बाधित है.
- शेखपुरा : यहां पर भी डॉक्टरों की हड़ताल दिख रही है. ओपीडी, आपातकालीन सेवा रहेगी चालू.