ETV Bharat / state

सितम ढा रही गर्मी.. राहत के लिए महंगाई के बावजूद पटना में इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बढ़ी डिमांड

पटना के लोग मार्च में ही पड़ रही मई-जून वाली गर्मी (Summer Season In Bihar) से काफी परेशान हैं. गर्मी से राहत पहुंचाने वाले सामानों की डिमांड काफी बढ़ गई है. महंगे होने के बावजूद मजबूरी में लोग इसे खरीद रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

इलेक्ट्रॉनिक सामानों की  बढ़ी मांग
इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बढ़ी मांग
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 3:38 PM IST

पटनाः बिहार में मार्च महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है. प्रदेश में पछुआ का प्रभाव बने रहने के कारण मार्च में अधिकतम तापमान (Hot Weather In Patna) ने पिछले 11 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आम लोगों को अभी से जून-जुलाई वाली गर्मी का एहसास हो रहा है, जिससे लोग काफी परेशान हैं. ऐसे में गर्मी से राहत पहुंचाने वाले सामान (Electronic Goods Demand Increased In Patna) पंखे, कूलर और एसी की डिमांड भी बढ़ गई है. कई इलाकों में लोग इन सामानों की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: बिहार में मार्च में सामान्य से 5 डिग्री अधिक चढ़ा पारा, गर्मी से हुए लोग परेशान

बढ़ गई इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स की मांगः बिहार की राजधानी पटना में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है. जिस वजह से कहीं ना कहीं इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स की मांग बढ़ गई है. राजधानी पटना के चांदनी चौक इलेक्ट्रॉनिक मार्केट को हॉल सेलिंग के लिए जाना जाता है, यहां पर तरह-तरह के कूलर पंखे एसी मौजूद हैं, लोग ज्यादातर वहीं से खरीदारी करना पसंद करते हैं, क्योंकि उन्हें मार्केट से थोड़ी कम पैसे देने पड़ते हैं. बाजार में 2,000 से लेकर 20,000 तक के कूलर मौजूद हैं. पंखे भी 700 से लेकर 4000 तक के मौजूद हैं. लोग अपने हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें - Bihar Weather Update : लगातार बढ़ती जा रही सूरज की तपिश, गर्मी ने कई वर्षों का तोड़ा रिकॉर्ड

लोगों की पॉकेट पर पड़ रहा असरः दुकानदारों का कहना है कि ज्यादा गर्मी पड़ने की वजह से सामानों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है. फिर भी कूलर, पंखा और एसी की मांग बढ़ गई है, इस गर्मी में लोगों को कहीं ना कहीं इलेक्ट्रॉनिक आइटम में ज्यादा पैसे भी देने पड़ रहे हैं. जिस वजह से उन के पॉकेट पर भी असर पड़ रहा है. कुछ लोग पुराने कूलर और पंखे को ही ठीक करवा रहे हैं. मौसम विभाग का मानना है कि अगले चार-पांच दिनों तक पछुआ हवा की वजह से गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.


तेज धूप से बचने की है जरूरतः वहीं, गार्डिनर अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि इस मौसम में हीट स्ट्रोक, फूड प्वाइजनिंग, चर्म रोग जैसे खतरे बढ़ जाते हैं. जिस वजह से गर्मी के दुष्प्रभाव से बचाव का सबसे बेहतर उपाय गर्मी और तेज धूप से बचना है. दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक गर्मी का प्रभाव ज्यादा रहता है, जिस वजह से लोगों को इस समय बचने की जरूरत है. गर्मी में लोगों को सूती कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके साथ-साथ गर्मी में बाहर निकलने पर पानी का उपयोग ज्यादातर करें. डॉ मनोज कुमार ने बताया कि गर्मी के मौसम में लोगों को ज्यादातर रसीले फल जूस का इस्तेमाल ज्यादा करना चाहिए जिससे राहत मिलती है. इन उपायों को अपनाकर लोग काफी हद तक गर्मी के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार में मार्च महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है. प्रदेश में पछुआ का प्रभाव बने रहने के कारण मार्च में अधिकतम तापमान (Hot Weather In Patna) ने पिछले 11 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आम लोगों को अभी से जून-जुलाई वाली गर्मी का एहसास हो रहा है, जिससे लोग काफी परेशान हैं. ऐसे में गर्मी से राहत पहुंचाने वाले सामान (Electronic Goods Demand Increased In Patna) पंखे, कूलर और एसी की डिमांड भी बढ़ गई है. कई इलाकों में लोग इन सामानों की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: बिहार में मार्च में सामान्य से 5 डिग्री अधिक चढ़ा पारा, गर्मी से हुए लोग परेशान

बढ़ गई इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स की मांगः बिहार की राजधानी पटना में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है. जिस वजह से कहीं ना कहीं इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स की मांग बढ़ गई है. राजधानी पटना के चांदनी चौक इलेक्ट्रॉनिक मार्केट को हॉल सेलिंग के लिए जाना जाता है, यहां पर तरह-तरह के कूलर पंखे एसी मौजूद हैं, लोग ज्यादातर वहीं से खरीदारी करना पसंद करते हैं, क्योंकि उन्हें मार्केट से थोड़ी कम पैसे देने पड़ते हैं. बाजार में 2,000 से लेकर 20,000 तक के कूलर मौजूद हैं. पंखे भी 700 से लेकर 4000 तक के मौजूद हैं. लोग अपने हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें - Bihar Weather Update : लगातार बढ़ती जा रही सूरज की तपिश, गर्मी ने कई वर्षों का तोड़ा रिकॉर्ड

लोगों की पॉकेट पर पड़ रहा असरः दुकानदारों का कहना है कि ज्यादा गर्मी पड़ने की वजह से सामानों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है. फिर भी कूलर, पंखा और एसी की मांग बढ़ गई है, इस गर्मी में लोगों को कहीं ना कहीं इलेक्ट्रॉनिक आइटम में ज्यादा पैसे भी देने पड़ रहे हैं. जिस वजह से उन के पॉकेट पर भी असर पड़ रहा है. कुछ लोग पुराने कूलर और पंखे को ही ठीक करवा रहे हैं. मौसम विभाग का मानना है कि अगले चार-पांच दिनों तक पछुआ हवा की वजह से गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.


तेज धूप से बचने की है जरूरतः वहीं, गार्डिनर अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि इस मौसम में हीट स्ट्रोक, फूड प्वाइजनिंग, चर्म रोग जैसे खतरे बढ़ जाते हैं. जिस वजह से गर्मी के दुष्प्रभाव से बचाव का सबसे बेहतर उपाय गर्मी और तेज धूप से बचना है. दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक गर्मी का प्रभाव ज्यादा रहता है, जिस वजह से लोगों को इस समय बचने की जरूरत है. गर्मी में लोगों को सूती कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके साथ-साथ गर्मी में बाहर निकलने पर पानी का उपयोग ज्यादातर करें. डॉ मनोज कुमार ने बताया कि गर्मी के मौसम में लोगों को ज्यादातर रसीले फल जूस का इस्तेमाल ज्यादा करना चाहिए जिससे राहत मिलती है. इन उपायों को अपनाकर लोग काफी हद तक गर्मी के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.