पटना: बिहार में इन दिनों बिजली कंपनी स्मार्ट मीटर लगा रही है. बिजली विभाग बिहार बिजली स्मार्ट मीटर ऐप के माध्यम से मीटर को ऑपरेट करेगी. उपभोक्ताओं को इसका लाभ बहुत जल्द मिलने वाला है. मीटर को बंद करना हो या चालू ऐप के माध्यम से उपभोक्ता कर पाएंगे. स्मार्ट मीटर लगने से लोगों को गलत बिजली बिल की समस्या से निजात मिलेगी. उपभोक्ता हर माह का अपना मीटर रीडिंग करके स्वयं बिजली कंपनी से बिल निकाल पाएंगे.
यह भी पढ़ें- भारतीय रेल भी गरीबों की पहुंच से हो रही दूर, अब पैसेंजर ट्रेन में भी देना होगा एक्सप्रेस का किराया
बिजली बिल की समस्या से मिलेगा निजात
मोबाइल फोन के माध्यम से स्मार्ट मीटर को ऑन या ऑफ किया जा सकेगा. अपनी जरूरत के हिसाब से लोग बिजली का उपयोग करेंगे. इस मीटर के लग जाने के बाद लोगों को बिजली बिल की समस्या से निजात मिलेगी. पटना में इस सुविधा का ट्रायल पेसू द्वारा किया जा रहा है. उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से ऐप डाउनलोड कर सकेंगे. बिहार बिजली स्मार्ट मीटर ऐप में सभी चीज का ऑप्शन है. बिजली बिल जमा करना हो या खपत बढ़ाना लोग ऐप के माध्यम से कर पाएंगे. इसके साथ ही महीने का या रोज कितना यूनिट बिजली खपत हुआ इसका पता भी चल जाएगा.
रोज का खपत देख सकेंगे लोग
सुविधा ऐप डाउनलोड कर लेने के बाद एक लिंक मिलेगा जो बिजली बिल प्राप्त करने के लिए होगा. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद नंबर समेत अन्य जानकारी देनी होगी. कंजूमर आईडी देना होगा. इसके बाद उपभोक्ता का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो जाएगा. ऐप के माध्यम से उपभोक्ता नए कनेक्शन से लेकर लोड बढ़ाने सहित अन्य सेवाओं का लाभ ले पाएंगे. आगे बिजली कंपनी द्वारा ऐप को विस्तार देने की तैयारी है.
"स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. यह काफी सुविधा जनक है. स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा. पहले काफी लोगों की शिकायत रहती थी कि बिल ज्यादा आ रहा है. अब इस ऐप के माध्यम से प्रतिदिन का खपत लोग देख सकते हैं. बिल नहीं मिलने की शिकायत भी काफी मिलती थी, रीडिंग को लेकर समस्या होती थी इन सब चीजों से छुटकारा मिल जाएगा. उपभोक्ताओं की शिकायत भी खत्म हो जाएगी, जिन उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर इनस्टॉल हो चुका है उनलोगों को काफी आसानी हो रही है. प्राथमिकता के आधार पर काम चल रहा है."- दिलीप कुमार सिंह, महाप्रबंधक, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी