पटना: राजद के सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो जायेगी. आगामी 13 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली और कैम्प कार्यालय पटना सहित सभी राज्य कार्यालयों में सदस्यों की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी. यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने दी. उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर को आरजेडी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of RJD) का चुनाव होगा.
पढ़ें- 'लालू हटेंगे तो तेजस्वी ही बनेंगे RJD के अध्यक्ष, तेज प्रताप पर नहीं है भरोसा'- जीवेश मिश्रा
16 अगस्त से RJD के सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया : चित्तरंजन गगन ने बताया कि 10 फरवरी 2022 को हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD National Executive Meeting) में लिए गए निर्णय के आलोक में पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी के निर्देशानुसार 16 अगस्त से 21 अगस्त के बीच प्राथमिक ( बूथ ) इकाई , 23 अगस्त से 26 अगस्त के बीच पंचायत कमेटी और प्रखंड डेलिगेट का चुनाव किया जाएगा. 29 अगस्त से 2 सितंबर के बीच प्रखंड इकाइयों और जिला डेलिगेटों का चुनाव और 6 सितंबर से 12 सितंबर के बीच जिला इकाइयों एवं राज्य परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा.
11 अक्टूबर को होगा नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव: उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव (Election Of RJD New National President) होगा. इसके शिड्यूल्ड का निर्धारण राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बाद में की जायेगी. बिहार सहित सभी राज्यों में राज्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारियों का मनोनयन कर दिया गया है. बता दें कि पिछले साल पार्टी के कई कार्यक्रमों में सार्वजनिक रूप से लालू यादव तेजस्वी की खुलकर तारीफ कर चुके हैं. आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) ने यह भी कहा था कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बखूबी पार्टी की बागडोर संभाल रहे हैं और उन्हें इस बात की काफी खुशी है कि पार्टी के अंदर और बाहर इस बात की खूब चर्चा भी हो रही है.
तेजस्वी के हाथ कमान!: राजद ऐसी पहली पार्टी है जिसने अपने सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया में महिलाओं को आधी भागीदारी देने का काम किया है. मनोनीत जिला निर्वाचन पदाधिकारियों में आधी संख्या महिलाओं की है. पार्टी की स्थापना काल से ही राष्ट्रीय अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे लालू यादव पिछले कुछ सालों से बीमार हैं और एक्टिव पॉलिटिक्स से भी दूर हैं. ऐसे में पार्टी की जिम्मेदारी बखूबी संभाल चुके तेजस्वी यादव को लेकर यह चर्चा फिर से शुरू हो गई है कि क्या इस साल लालू की जगह तेजस्वी पार्टी की बागडोर संभाल लेंगे?
चुनाव के शेड्यूल का निर्धारण: गगन ने बताया कि 21 सितंबर 2022 को बिहार सहित सभी राज्यों में राज्य परिषद की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ हीं राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा. इसके लिए सम्बद्ध राज्य के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी से सहमति लेकर चुनाव के शेड्यूल का निर्धारण करेंगे.
5 अगस्त को होगी अहम बैठक: सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारीयों को निर्देशित किया गया है कि वे सम्बद्ध जिला के प्रखंडों में 13 अगस्त के पूर्व प्रखंड चुनाव पदाधिकारी , पंचायत चुनाव पदाधिकारी और प्राथमिक इकाई का चुनाव पदाधिकारी का मनोनयन निश्चित रूप से कर लें. चित्तरंजन गगन ने यह भी जानकारी दी कि आगामी 5 अगस्त को बिहार के सभी मनोनीत जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक पटना स्थित पार्टी के राज्य कार्यालय में बुलाई गई है जिसमें उन्हें पार्टी संविधान के प्रावधानों के तहत चुनावी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी.