पटना: पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) के मेयर के प्रत्याशी विनीता बिट्टू सिंह (Patna Mayor Candidate Vinita Bittu Singh) का कहना है कि अगर वह चुनाव जीत जाती (Election For Post Of Mayor Of PMC Election) हैं और पटना का मेयर बनती है तो सबसे पहले महिलाओं के सुविधाओं को लेकर वह काम करेंगी. पटना नगर निगम द्वारा अभी तक महिलाओं के लिए कहीं भी टॉयलेट का निर्माण नहीं किया गया है. वह पिंक टॉयलेट का निर्माण कराएंगी. साथ ही महिलाओं के लिए अलग से वेंडिंग जोन भी उपलब्ध कराएंगी. जहां पर महिला अपना व्यवसाय भी कर पाएंगी. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर वो कई कार्य करने का भी दावा कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- पटना नगर निगमः मीरा देवी की अग्निपरीक्षा शुरू, अविश्वास प्रस्ताव का कर सकती हैं सामना
'महिला सशक्तिकरण की अगर बात कोई करता है, तो सबसे पहले महिला की सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्था करनी होगी. उन्होंने कहा कि अगर हम जीतते हैं तो हर एक वार्ड में एक मोहल्ला क्लीनिक का निर्माण करेंगे. साथ ही महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट भी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम जो है मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहा है. लोगों से टैक्स लेता है, यहां तक कि कचरा के लिए भी शुल्क देना होता है. सबसे पहले उसको हम बंद करवाने का काम करेंगे और लोगों को टैक्स के बदले सुविधा होनी चाहिए, उसको बहाल करने की कोशिश करेंगे. ' - विनीता बिट्टू सिंह, मेयर प्रत्याशी, पटना नगर निगम
पटना नगर निगम के मेयर पद का 28 दिसबंर को चुनाव : पटना नगर निगम के मेयर के प्रत्याशी विनीता बिट्टू सिंह का साफ-साफ कहना है कि पटना नगर निगम में वो चुनाव जीतती हैं तो सबसे पहले महिला सशक्तिकरण की ओर ध्यान देने का काम करेंगी. वो महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा और स्वास्थ्य, महिला वोटरों को अपनी तरफ खींचने का प्रयास कर रही हैं. अब देखना है कि जो प्रत्याशी हैं, उन्हें कितना महिला वोट देती हैं. यह तो समय ही बताएगा. फिलहाल मैदान में मेयर पद के उम्मीदवार के रूप में पूर्व मेयर सीता साहू, उप मेयर रह चुकी रजनी देवी भी ताल ठोक रही हैं. इस बीच मेयर के प्रत्याशी विनीता बिट्टू महिला वोटरों की रिझाने की कोशिश शुरू कर दी हैं, अब देखना है कि इनकी कोशिश कितना रंग लाती है.