ETV Bharat / state

चुनाव आयोग ने की मतदाताओ को बूथ तक लाने की तैयारी, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी बैजूनाथ सिंह ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के तमाम उपाय किए जा रहे हैं. मतदान के वक्त मतदाता भयमुक्त होकर के मतदान केंद्रों पर पहुंचे और मतदान करें. इसके लिए आयोग की तरफ से हर तरह की तैयारीयां की जा रही हैं.

Deputy Chief Electoral Officer Baijunath Singh
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी बैजूनाथ सिंह
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 1:20 PM IST

पटना: कोरोना महामारी के बीच बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को बूथ तक लाना आयोग के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इसके लिए राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से सभी जिलों के अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए हैं. इसकी जानकारी उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी बैजूनाथ सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद राज्य भर में सर्वे कराया गया थी.

विधानसभा चुनाव की तैयारी
वहीं, इसके लिए लोकसभा चुनाव के बाद निर्वाचन विभाग की ओर राज्य भर में इन लाइन सर्वे कराकर यह जानकारी ली गई कि आखिर मतदाता किन कारणों से मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंच सके. विभाग की ओर से विधानसभा चुनाव से पहले राज्यभर में बेसलाइन सर्वे कराया गया है. जिसके बाद राज्य के सभी जिलों से निर्वाचन विभाग को रिपोर्ट सौंपी गई कि आखिर मतदाता वोट देने में क्यों पिछड़ जा रहे हैं. इस आधार पर राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि तमाम कारणों को चिन्हित कर जल्द इसका समाधान करें.

चुनाव आयोग की ओर से गाइडलाइन जारी
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण बदले हालात के बीच मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग की ओर से गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. महामारी के मद्देनजर सभी जिलों को स्वीप प्लान तैयार कर उस पर कार्य करने का निर्देश दिया गया है. राज्य के मतदाताओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाकर अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया है. कोरोना वायरस के बीच मतदान कराने के लिए राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से सोशल डिस्टेंस का पालन, ग्लब्स, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल अति आवश्यक बताया गया है.

पटना: कोरोना महामारी के बीच बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को बूथ तक लाना आयोग के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इसके लिए राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से सभी जिलों के अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए हैं. इसकी जानकारी उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी बैजूनाथ सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद राज्य भर में सर्वे कराया गया थी.

विधानसभा चुनाव की तैयारी
वहीं, इसके लिए लोकसभा चुनाव के बाद निर्वाचन विभाग की ओर राज्य भर में इन लाइन सर्वे कराकर यह जानकारी ली गई कि आखिर मतदाता किन कारणों से मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंच सके. विभाग की ओर से विधानसभा चुनाव से पहले राज्यभर में बेसलाइन सर्वे कराया गया है. जिसके बाद राज्य के सभी जिलों से निर्वाचन विभाग को रिपोर्ट सौंपी गई कि आखिर मतदाता वोट देने में क्यों पिछड़ जा रहे हैं. इस आधार पर राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि तमाम कारणों को चिन्हित कर जल्द इसका समाधान करें.

चुनाव आयोग की ओर से गाइडलाइन जारी
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण बदले हालात के बीच मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग की ओर से गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. महामारी के मद्देनजर सभी जिलों को स्वीप प्लान तैयार कर उस पर कार्य करने का निर्देश दिया गया है. राज्य के मतदाताओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाकर अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया है. कोरोना वायरस के बीच मतदान कराने के लिए राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से सोशल डिस्टेंस का पालन, ग्लब्स, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल अति आवश्यक बताया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.