पटना: राजधानी पटना में राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission in Patna) की ओर से जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं से मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की अपील की गई. दरअसल कई ऐसे छात्र-छात्राएं हैं, जो 18 वर्ष के हो चुके हैं लेकिन मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है. उन लोगों को भी जागरूक करने के लिए और मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए पूरे बिहार में जिला निर्वाचन अधिकारी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. जिसका उद्घाटन पटना के उप विकास आयुक्त और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा किया गया.
पढ़ें-बिहार में आज से वोटर लिस्ट को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू, साल में 4 बार बनेंगे कार्ड
मतदाता जागरूकता अभियान: बता दें कि वोटरों को जागरूक करने के लिए निर्वाचन पदाधिकारियों के द्वारा पूरे बिहार में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है. जिसमें जो भी मतदाता सूची से वंचित छात्र-छात्राएं हैं, जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है वह जल्द से जल्द अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा लें. मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना काफी आसान हो गया है. ऑनलाइन आप मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. वहीं हर शनिवार और रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए घूम-घूम कर अभियान चलाया जाएगा. जिसमें जागरूकता के माध्यम से लोगों को अपील की जाएगी कि वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और मतदान जरूर करें.
पुनरीक्षण कार्यक्रम मतदाता सूची का आरंभ: उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने बताया भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम मतदाता सूची का आज से आरंभ किया जा रहा है. यह कार्यक्रम अगले एक माह तक चलेगा उसी के तहत आज जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें स्कूली बच्चे और एनसीसी के बच्चों ने भाग लिया. इसका मुख्य उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सके. 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक यह कार्यक्रम चलेगा. जो भी शनिवार और रविवार है, उस दिन सभी बीएलओ अपने बूथ पर रहेंगे. कोई भी मतदाता अपने निकटतम बूथ पर जाकर अपने नाम में सुधार करवा सकता है. वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं. साथ-साथ ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. यह कार्यक्रम पूरे बिहार में चल रहा है.
"यह कार्यक्रम अगले एक माह तक चलेगा उसी के तहत आज जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें स्कूली बच्चे और एनसीसी के बच्चों ने भाग लिया. इसका मुख्य उद्देश्य है ज्यादा से ज्यादा इस अभियान के तहत लोग जागरूक हो सके. कोई भी मतदाता अपने निकटतम बूथ पर जाकर अपने नाम में सुधार करवा सकता है. वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं. साथ-साथ ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं यह कार्यक्रम पूरे बिहार में चल रहा है."- तनय सुल्तानिया, उप विकास आयुक्त
हर शनिवार और रविवार को जुड़ेंगे नाम: मिथिलेश कुमार साहू संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पहले यह कार्यक्रम 4 वर्षों में एक बार ही होता था. लेकिन अब सालों भर यह कार्यक्रम चलता रहेगा. हर शनिवार और रविवार को हर बूथ पर बीएलओ के द्वारा सूची में नाम जोड़ने का काम किया जाएगा. ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं जो भी बच्चे 18 वर्ष के हो गए हैं वह अपना नाम मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं. महिलाएं बच्चे और छात्र जो अगले साल 18 साल के होंगे 23 अक्टूबर तक वह भी अपना नाम ऐड करा सकते हैं एनबीएस पोर्टल पर भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
पढ़ें-प्रशासन का चला डंडा, मुखिया प्रत्याशी का वाहन और प्रचार सामग्री जब्त