पटना: आगामी 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस 2023 से जदयू का ग्राम संसद सद्भाव कार्यक्रम शुरू हो रहा है. इसको लेकर मसौढ़ी के पटेल भवन में सभी प्रखंड और नगर के जदयू पदाधिकारी के साथ अहम बैठक की गई. जिसमें कहा गया कि सभी प्रखंड और नगर के प्रभारी के साथ कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गई है.
ये भी पढ़ें- Patna News: गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी, डीएम ने की समीक्षा
जदयू करेगा ग्राम संसद सद्भाव कार्यक्रम: जदयू नेताओं का कहना है कि भाजपा समाज में नफरत का बीज बोने का काम कर रही है लेकिन जदयू कभी भी उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी. इसलिए जदयू गांव में ग्राम संसद व सद्भाव कार्यक्रम आयोजित करेगी और लोगों के बीच सद्भाव का संदेश देने का काम करेगी.
नीतीश के कार्यों की गांव-गांव में चर्चा: जदयू नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा गांव-गांव में की जाएगी. इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जदयू के पंचायत पदाधिकारी अनुसूचित जाति के टोला में राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण करेंगे.
कार्यक्रम की तौयारी में जुटा जदयू: मसौढ़ी के पटेल भवन में जदयू पार्टी के प्रदेश प्रभारी मनोरंजन गिरी और जिला प्रभारी मोहम्मद साहिल और नगर अध्यक्ष अश्विनी गोल्डी के संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक की गई. जिसमें आगामी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रत्येक पंचायतों के महादलित टोला में बुजुर्गों द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया जाना है.
समीक्षा बैठक में कई कार्यकर्ता हुए शामिल: मसौढ़ी में ये कार्यक्रम ग्राम संसद सद्भाव कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा. कार्यक्रम में जदयू प्रदेश प्रभारी मनोरंजन गिरी, खुशबू रानी, उज्जवल कुमार, पालटन सिंह, लालमोहन सिंह, हरीकिशोर, पंकज कुमार ,शिल्पी, चंद्रकला, मनोज यादव, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे.