ETV Bharat / state

Eid 2023: अलविदा जुमे की नमाज के बाद बाजार में खरीददारी को पहुंचे लोग, तुर्किये टोपी की बाजार में डिमांड - ईद 2023

ईद (Eid ul Fitr 2023) को लेकर पटना के बाजार में चहल-पहल बढ़ी हुई है. पटना के सब्जीबाग इलाके में ड्राई फ्रूट्स, खोवा, मेवा, सेवइयां इत्यादि की दुकानें सज कर तैयार है. लोग ईद के लिए जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. बाजार में इस बार अलग-अलग प्रकार के टोपी भी लाया गया लेकिन तुर्कीए टोपी की डिमांड सबसे अधिक है.

तुर्किये टोपी
तुर्किये टोपी
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 8:14 PM IST

ईद को लेकर पटना के बाजार में चहल पहल .

पटनाः पटना के सब्जी बाग में ईद की खरीददारी को लेकर भीड़ (shopping for Eid in Patna) उमड़ी हुई है. सेवइयां की खरीदारी कर रहे मोहम्मद सोनू आलम ने बताया कि ईद को लेकर के इस बार रौनक है. पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण अधिक उत्साह पूर्वक ईद नहीं मनायी गयी थी. इस बार उत्साह पूर्वक ईद मनाने की तैयारी है. अब्दुल रहमान ने बताया कि ईद को लेकर खरीददारी की है. अब सेवइयां खरीदने निकले हैं. अब्दुल ने कहा कि आखिरी जुमा की नमाज में अमन-चैन की दुआ मांगी है.

इसे भी पढ़ेंः Eid 2023: ईद को लेकर पूरे बिहार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अर्ध सैनिक बलों की तैनाती

"इस बार बाजार में रौनक है. हमेशा की तरह पठान सूट और सफेद कुर्ता अधिक डिमांड में है. हमारे पास टोपी की वैरायटी है. तुर्की, चीन, इटली, ईरान की टोपी उपलब्ध है. सबसे अधिक बिक्री तुर्की की टोपी की हो रही है. युवा वर्ग इसे अधिक पसंद कर रहे हैं. जो बुजुर्ग हैं वह अपना लोकल गया वाली टोपी खरीद रहे हैं. 50 से 60 के भाव में टोपी बिक रही है"-मोहम्मद नासिर, कपड़ा दुकानदार

शुद्ध घी की सेवईयां: सेवई दुकानदार मोहम्मद खुर्शीद ने बताया कि उनके पास 22 से 25 किस्म की सेवइयां उपलब्ध है. दो सौ रुपये से 750 रुपये प्रति किलो तक की सेवईयां उपलब्ध है. बाजार में कोलकाता की सेवई की डिमांड अधिक है. शुद्ध घी की भी सेवईयां उपलब्ध है. इसके अलावा रिफाइन और घी मिक्स सेवई भी उपलब्ध है. इसकी डिमांड काफी है. इसके अलावा विभिन्न प्रकार के लच्छा सेवई भी उपलब्ध है. इसकी बहुत डिमांड है.

ईद की खरीददारी: ड्राई फ्रूट के दुकानदार अनिल कुमार ने बताया कि उनके पास सभी प्रकार के ड्राई फ्रूट्स उपलब्ध हैं. इसके अलावा मेवा, खोवा और विभिन्न प्रकार के मसाले भी उपलब्ध हैं. उनके पास 25 से 30 की वैरायटी में खजूर भी उपलब्ध है. यह 80 रुपये प्रति किलो से लेकर 1450 रुपये प्रति किलो के भाव में उपलब्ध है. इस बार ईद में खरीददारी खूब हो रही है. लोग बाजार में आ रहे हैं.

ईद को लेकर पटना के बाजार में चहल पहल .

पटनाः पटना के सब्जी बाग में ईद की खरीददारी को लेकर भीड़ (shopping for Eid in Patna) उमड़ी हुई है. सेवइयां की खरीदारी कर रहे मोहम्मद सोनू आलम ने बताया कि ईद को लेकर के इस बार रौनक है. पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण अधिक उत्साह पूर्वक ईद नहीं मनायी गयी थी. इस बार उत्साह पूर्वक ईद मनाने की तैयारी है. अब्दुल रहमान ने बताया कि ईद को लेकर खरीददारी की है. अब सेवइयां खरीदने निकले हैं. अब्दुल ने कहा कि आखिरी जुमा की नमाज में अमन-चैन की दुआ मांगी है.

इसे भी पढ़ेंः Eid 2023: ईद को लेकर पूरे बिहार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अर्ध सैनिक बलों की तैनाती

"इस बार बाजार में रौनक है. हमेशा की तरह पठान सूट और सफेद कुर्ता अधिक डिमांड में है. हमारे पास टोपी की वैरायटी है. तुर्की, चीन, इटली, ईरान की टोपी उपलब्ध है. सबसे अधिक बिक्री तुर्की की टोपी की हो रही है. युवा वर्ग इसे अधिक पसंद कर रहे हैं. जो बुजुर्ग हैं वह अपना लोकल गया वाली टोपी खरीद रहे हैं. 50 से 60 के भाव में टोपी बिक रही है"-मोहम्मद नासिर, कपड़ा दुकानदार

शुद्ध घी की सेवईयां: सेवई दुकानदार मोहम्मद खुर्शीद ने बताया कि उनके पास 22 से 25 किस्म की सेवइयां उपलब्ध है. दो सौ रुपये से 750 रुपये प्रति किलो तक की सेवईयां उपलब्ध है. बाजार में कोलकाता की सेवई की डिमांड अधिक है. शुद्ध घी की भी सेवईयां उपलब्ध है. इसके अलावा रिफाइन और घी मिक्स सेवई भी उपलब्ध है. इसकी डिमांड काफी है. इसके अलावा विभिन्न प्रकार के लच्छा सेवई भी उपलब्ध है. इसकी बहुत डिमांड है.

ईद की खरीददारी: ड्राई फ्रूट के दुकानदार अनिल कुमार ने बताया कि उनके पास सभी प्रकार के ड्राई फ्रूट्स उपलब्ध हैं. इसके अलावा मेवा, खोवा और विभिन्न प्रकार के मसाले भी उपलब्ध हैं. उनके पास 25 से 30 की वैरायटी में खजूर भी उपलब्ध है. यह 80 रुपये प्रति किलो से लेकर 1450 रुपये प्रति किलो के भाव में उपलब्ध है. इस बार ईद में खरीददारी खूब हो रही है. लोग बाजार में आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.