पटना: देशभर में कोरोना के कारण लॉकडाउन है. लेकिन राजधानी के दुल्हिन बाजार में इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा था. यहां के सब्जी मंडी में लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे थे. पुलिस भी भीड़ को देख कर मूक दर्शक बनी रहती थी. लेकिन रविवार को पुलिस प्रशासन जगी और सब्जी मंडी को दूसरे जगह पर शिफ्ट किया गया.
बता दें कि दुल्हिन बाजार प्रखंड मुख्यालय बाजार के सब्जी मंडी में अठारह दिन बाद लॉकडाउन का असर दिखने लगा है. ईटीवी भारत के खबर के बाद पुलिस प्रशासन नींद से जगी और पुलिस महकमा के साथ पहुंचकर सब्जी मंडी को नए जगह सदावेह रोड शिफ्ट कर दिया गया. साथ ही दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस पालन करने का निर्देश दिया गया. वहीं, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दीपनारायण यादव ने बताया कि कोरोना वायरस जैसे महामारी से दुल्हिन बाजार के लोग भयभीत थे. सब्जी मंडी को बहुत पहले ही यहां से हटा देना चाहिए था. क्योकि मंडी में इतनी भीड़ होती है कि चलने का जगह नहीं मिलता है. पुलिस प्रशासन बहुत देर से जगी है.
लोगों ने ली राहत की सांस
दुल्हिन बाजार के निवासी विजय कुमार ने ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि सब्जी मंडी को यहां से हटाकर सदावेह रोड पर करने में आप का बहुत बड़ा योगदान है. इसी कारण से हम सब राहत महसूस कर रहे हैं. सरकार को बहुत पहले ही यहां से सब्जी मंडी को किसी खुले और ज्यादा जगह वाले जगह पर शिफ्ट कर देना चाहिए था.