पटना: बिहार विधानसभा में आज शिक्षा के सवाल पर विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. सदस्यों के सवाल पर शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा कई बार फंसते नजर आए. शिक्षकों की कमी को लेकर शिक्षा मंत्री के जवाब पर खूब हंगामा हुआ. विपक्षी सदस्य शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त होने को लेकर नारेबाजी करते रहे. हालांकि शिक्षा मंत्री ने नवंबर तक शिक्षकों की बहाली पूरी करने का आश्वासन दिया.
विपक्ष का काम है 'हंगामा' करना
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों की भारी कमी की बात स्वीकार की. ईटीवी के सवाल का जबाव देते हुए कहा कि विपक्ष का काम है हंगामा खड़ा करना. शिक्षकों की कमी को लेकर सरकार चिंतित है. शिक्षकों की बहाली के लिए नियोजन प्रक्रिया शुरू हो चुका है. चुनाव के कारण थोड़ा विलंब हुआ. नवंबर तक शिक्षकों की बहाली कर ली जाएगी.
विधानसभा अध्यक्ष ने किया हस्तक्षेप
गौरतलब है कि सदन में शिक्षकों की कमी का मामला उठा. विपक्षी सदस्य शिक्षा मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं थे. इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी को बार-बार हस्तक्षेप करना पड़ा.
मंत्री के पास शिक्षकों की कमी का आंकड़ा नहीं
हालांकि शिक्षकों कितनी कमी है, इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा को नहीं है. मंत्री ने बातचीत में कहा, 'मेरे पास सही आंकड़ा नहीं है.' लेकिन भारी संख्या में शिक्षकों की कमी है. स्कूलों में गणित, विज्ञान और इंग्लिश के शिक्षकों की सबसे ज्यादा कमी है. वही राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्धकी ने कहा कि अगर शिक्षक नहीं हैं तो ऐसे स्कूलों में सरकार को तालाबंदी कर देनी चाहिए.