ETV Bharat / state

मेधा दिवस पर शिक्षा विभाग ने 2023 के मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स को किया सम्मानित - मेधा दिवस कार्यक्रम में केके पाठक

देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जयंती के मौके पर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित मेधा दिवस कार्यक्रम में 2023 में मैट्रिक और इंटर के टॉपरों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद रहे.

पटना में मेधा दिवस कार्यक्रम.
पटना में मेधा दिवस कार्यक्रम.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 3, 2023, 9:09 PM IST

पटना में मेधा दिवस कार्यक्रम.

पटना: राजधानी पटना में आयोजित मेधा दिवस कार्यक्रम में मैट्रिक परीक्षा 2023 के टॉप 10 में स्थान बनाने वाले 90 विद्यार्थियों और इंटर में तीनों संकाय में प्रथम पांच में स्थान प्राप्त करने वाले 26 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एक लाख, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 75000 रुपया और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 50 हजार दिया गया. इसके साथ ही एक-एक लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र तथा मेडल से सम्मानित किया गया.

8
पटना में मेधा दिवस कार्यक्रम.

लैपटॉप दिया गयाः मैट्रिक की परीक्षा में चौथे स्थान से 10 वां स्थान तक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र, मेडल और लैपटॉप से सम्मानित किया गया. इसके अलावा इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के तीनों संकाय में चौथा और पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 15 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र, मेडल और लैपटॉप से सम्मानित किया गया.

आनंद किशोर की सराहना: इस मौके पर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के शिक्षा के क्षेत्र में बिहार बोर्ड ने पिछले कुछ वर्षों में जो मेहनत किया है उसका परिणाम अब देखने को मिल रहा है. उन्होंने आनंद किशोर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बिहार बोर्ड ने पिछले कुछ वर्षों में काफी सुधार किए हैं.

पटना में मेधा दिवस कार्यक्रम.
पटना में मेधा दिवस कार्यक्रम.

बिहार मॉडल की चर्चाः 16 और 17 जून 2023 को पटना में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव में 23 राज्यों के वरीय पदाधिकारी सम्मिलित हुए थे. उन्होंने कहा कि उस कॉन्क्लेव के दौरान परीक्षा व्यवस्था की बिहार मॉडल की चर्चा हुई. सीबीएसई सहित विभिन्न परीक्षा बोर्ड ने बिहार बोर्ड की परीक्षा व्यवस्था को सराहा. उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड समयबद्ध तरीके से परीक्षाओं का आयोजन करने के साथ-साथ रिकॉर्ड समय में परिणाम जारी कर रहा है, जिससे भविष्य की तैयारी में विद्यार्थियों को काफी मौका मिल रहा है.

मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स को सम्मानित किया गया.
मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स को सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ेंः केके पाठक पहुंचे बांका, बच्चों से ABCD सुनी, शौचालय की सफाई का लिया जायजा

इसे भी पढ़ेंः 'गांव में रहकर बच्चों को पढ़ाना है, नहीं तो वापस जा सकते हैं', नवनियुक्त शिक्षकों को केके पाठक की दो टूक

इसे भी पढ़ेंः 'लाठी से भैंस हांकने से कुछ नहीं होगा, पहले व्यवस्था को दुरुस्त कीजिए', केके पाठक को CPIML की नसीहत

पटना में मेधा दिवस कार्यक्रम.

पटना: राजधानी पटना में आयोजित मेधा दिवस कार्यक्रम में मैट्रिक परीक्षा 2023 के टॉप 10 में स्थान बनाने वाले 90 विद्यार्थियों और इंटर में तीनों संकाय में प्रथम पांच में स्थान प्राप्त करने वाले 26 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एक लाख, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 75000 रुपया और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 50 हजार दिया गया. इसके साथ ही एक-एक लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र तथा मेडल से सम्मानित किया गया.

8
पटना में मेधा दिवस कार्यक्रम.

लैपटॉप दिया गयाः मैट्रिक की परीक्षा में चौथे स्थान से 10 वां स्थान तक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र, मेडल और लैपटॉप से सम्मानित किया गया. इसके अलावा इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के तीनों संकाय में चौथा और पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 15 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र, मेडल और लैपटॉप से सम्मानित किया गया.

आनंद किशोर की सराहना: इस मौके पर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के शिक्षा के क्षेत्र में बिहार बोर्ड ने पिछले कुछ वर्षों में जो मेहनत किया है उसका परिणाम अब देखने को मिल रहा है. उन्होंने आनंद किशोर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बिहार बोर्ड ने पिछले कुछ वर्षों में काफी सुधार किए हैं.

पटना में मेधा दिवस कार्यक्रम.
पटना में मेधा दिवस कार्यक्रम.

बिहार मॉडल की चर्चाः 16 और 17 जून 2023 को पटना में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव में 23 राज्यों के वरीय पदाधिकारी सम्मिलित हुए थे. उन्होंने कहा कि उस कॉन्क्लेव के दौरान परीक्षा व्यवस्था की बिहार मॉडल की चर्चा हुई. सीबीएसई सहित विभिन्न परीक्षा बोर्ड ने बिहार बोर्ड की परीक्षा व्यवस्था को सराहा. उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड समयबद्ध तरीके से परीक्षाओं का आयोजन करने के साथ-साथ रिकॉर्ड समय में परिणाम जारी कर रहा है, जिससे भविष्य की तैयारी में विद्यार्थियों को काफी मौका मिल रहा है.

मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स को सम्मानित किया गया.
मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स को सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ेंः केके पाठक पहुंचे बांका, बच्चों से ABCD सुनी, शौचालय की सफाई का लिया जायजा

इसे भी पढ़ेंः 'गांव में रहकर बच्चों को पढ़ाना है, नहीं तो वापस जा सकते हैं', नवनियुक्त शिक्षकों को केके पाठक की दो टूक

इसे भी पढ़ेंः 'लाठी से भैंस हांकने से कुछ नहीं होगा, पहले व्यवस्था को दुरुस्त कीजिए', केके पाठक को CPIML की नसीहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.