पटनाः सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. आज जांच का छठा दिन है. जांच टीम ने आज डीआरडीओ गेस्ट हाउस में एक बार फिर सिद्धार्थ पिठानी और नीरज समेत 4 लोगों से पूछताछ की. वहीं सीबीआई सुशांत के दोस्त और निर्माता संदीप सिंह से भी आज पूछताछ कर सकती है. जांच टीम आज रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेज सकती है.
जया साहा को ईडी नोटिस
दरअसल, रिया चक्रवर्ती के डिलीट किए गए वॉट्सऐप चैट को प्रवर्तन निदेशालय ने रीट्रीव किया है. इसी मामले में ईडी ने रिया चक्रवर्ती के टैलेंट मैनेजर जया साहा को पूछताछ के लिए समन भेजा है, जबकि नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारी भी मीटिंग करने वाले हैं. मीटिंग में 'ड्रग ऐंगल' पर चर्चा होगी और आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
रिया चक्रवर्ती को समन भेज सकती है सीबीआई
वहीं अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी सुशांत केस की जांच में करेगा. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने एनसीबी को चिट्टी लिखी है और कहा है कि सुशांत से जुड़े कुछ लोग ड्रग्स लेते थे. सीबीआई की टीम ने फॉरेंसिक टीम के साथ सुशांत के फ्लैट का भी दो बार दौरा किया. पिछले चार दिनों में सीबीआई ने वाटरस्टोन रिसोर्ट का दो बार दौरा किया. सीबीआई की टीम कूपर अस्पताल भी गई जहां सुशांत का ऑटोप्सी हुआ था. लेकिन सीबीआई ने अभी तक रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है. सीबीआई ने एम्स के फॉरेसिक डिपार्टमेंट से भी सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट समझने के लिए मदद मांगी है.
सामने आया ड्रग्स का ऐंगल
सुशांत केस की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को इस मामले में रिया चक्रवर्ती की वॉट्सऐप चैट की डीटेल्स से पता चला है कि वह ड्रग्स का 'इस्तेमाल और डीलिंग' कर रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ड्रग्स के लेन-देन में रिया की भूमिका जांच के दायरे में लाई जा रही है. इस बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट करके कार्रवाई की मांग की है. श्वेता ने लिखा है कि ये गंभीर अपराध है. सीबीआई को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए. वहीं ईडी ने आज रिया की दोस्त जया साहा को समन भेजा है. ईडी जया साहा से रिया के ड्रग्स चैट को लेकर पूछताछ करेगी.
संदीप से पूछताछ कर सकती है सीबीआई
वहीं सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक नया खुलासा हुआ है. इस बीच कुछ ऐसी खबरें सामने आईं, जिनमें कहा गया कि सुशांत के दोस्त और निर्माता संदीप सिंह ने 14 जून से 16 जून 2020 तक कई बार एंबुलेंस ड्राइवर से फोन पर बातचीत की. जो सुशांत के शव को कपूर हॉस्पिटल ले गया था. अब निर्माता के पीआर मैनेजर दीपक साहू ने सोशल मीडिया पर साफ किया है कि आखिर क्यों संदीप को एंबुलेंस ड्राइवर की ओर से कॉल्स आए थे.