पटनाः प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई भ्रष्टाचारियों पर लगातार जारी है. उसी कड़ी में रियल एस्टेट की नामी कंपनियों में काफी चर्चित अग्रणी होम्स के पांच शहरों के अलग-अलग ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की. वहीं पटना में बिल्डर के कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गयी. जहां से ईडी को कई दस्तावेज हाथ लगे हैं.
ये भी पढ़ेंः पटनाः रेरा के आदेश पर पहली बार बिल्डर ने लौटाया ग्राहक को पैसा
कई महत्वपूर्ण कागजात बरामदः बता दें कि मंगलवार शाम ईडी की यह कार्रवाई पटना में अग्रणी कंपनी के मालिक आलोक सिंह और उनके करीबियों, रिश्तेदारों के ठिकानों पर हुई. इसके तहत राजधानी पटना हनुमान नगर और पाटलिपुत्र गोलंबर के पास गोला रोड आदि जगहों पर कार्रवाई देर रात तक जारी रही. हालांकि आलोक सिंह पहले भी जालसाजी के मामले में जेल जा चुके हैं और इन पर कई बार कार्रवाई हो चुकी है. ईडी सूत्रों के मानें तो छापेमारी के दौरान कुछ पैसे और कई महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए गए हैं. अग्रणी होम्स के विभिन्न ठिकानों पर ईडी की छापेमारी आज बुधवार को भी जारी रहने की संभावना है.
पटना के अलावा कई शहरों में छापेमारीः हालांकि जिस जगह पर छापेमारी चल रही थी वहां सालों से कोई रहता नहीं है आलोक सिंह ने अपना ठिकाना चेंज कर रखा है. फ्लैट की बिक्री के एग्रीमेंट दस्तावेज, एकाउंट और अन्य महत्वपूर्ण कागजात खंगाले गए. विभागीय अधिकारियों की मानें तो उन्हें दस्तावेजों और एकाउंट्स से जुड़ी कई अनियमिततायें मिली हैं. वहीं, पटना के अलावा देश के अन्य शहरों जैसे दिल्ली, लखनऊ, आगरा आदि में भी बिल्डर के ठिकानों पर छापेमारी की गई. ईडी की यह कारवाई प्रीवेंशन ऑफ मॅनी लॉन्डिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत की जा गई है.