पटना/नई दिल्ली: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) के करीबियों के ठिकाने पर जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी की छापेमारी हुई है. इस छापेमारी में समधी के घर से ईडी की टीम आधी रात के बाद निकली. वहां से ईडी की टीम को निकलने के बाद मीडिया की मौजूदगी के बावजूद अधिकारियों ने बिना कोई बात किए रवाना हो गए. हालांकि इतनी लंबी कार्रवाई में टीम को क्या मिला, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. करीब 18 घंटे तक ईडी के अधिकारियों ने समधी जितेंद्र यादव के घर पर कार्रवाई को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- Land For Jobs Scam: 'मेरी बेटियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है'- लालू यादव
लैंड फॉर जॉब स्क्रैम में ईडी की कार्रवाई: शुक्रवार को लालू यादव के समधी जितेंद्र यादव के गाजियाबाद स्थित घर पर ईडी के कई अधिकारी पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने सभी के मोबाइल फोन बंद करवा दिए. परिवार के किसी भी सदस्य के पास छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन नहीं था. ईडी की टीम ने लैंड फॉर जॉब मामले में यह छापेमारी की. यहां उनलोगों ने कई दस्तावेज और गैजेट्स भी चेक किए. .
लालू के समधी पर ईडी की दबिश: बताया जाता है कि ईडी जल्द ही इस मामले में पूरी कार्रवाई से संबंधित जानकारी देगी. समधी जितेंद्र यादव के परिवार की तरफ से भी इस मामले पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है. आरजेडी चीफ लालू यादव और जितेंद्र यादव को काफी करीबी माना जाता है. इस घर में लालू यादव की पुत्री रागिनी की शादी राहुल से हुई थी.
कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने शुक्रवार को देश के करीब 15 ठिकानों पर छापेमारी की. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर स्थित जितेंद्र यादव का घर भी शामिल रहा. ईडी की कार्रवाई पर आरजेडी ने सवाल उठाया. उसी समय से पूरा दिन राजनीति भी देश में गर्म होती रही.
नौकरी के जमीन का मामलाः शुक्रवार को पूर्व विधायक अबू दोजान के साथ ही कई और रिश्तेदारों के घर पर एजेंसियों ने कार्रवाई की है. इसमें सीबीआई के साथ ईडी ने भी कई जगहों पर छापेमारी की. दिल्ली एनसीआर में भी करीब 15 परिवार के घर और ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. ईडी और सीबीआई की यह कार्रवाई आरजेडी चीफ लालू यादव पर रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने वाले मामले में की गई.