ETV Bharat / state

Nitish Kumar: गायब थे शिक्षा मंत्री, 2 मिनट की देरी से पहुंचे अशोक चौधरी.. जानें अन्य विभागों का हाल - नीतीश कुमार ने विश्वेश्वरैया भवन का निरीक्षण किया

मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वेश्वरैया भवन (सचिवालय) का निरीक्षण किया. उन्होंने अलग-अलग विभागों में जाकर जायजा लिया. इस दौरान कई मंत्री और सचिव गायब थे. जिस पर वह थोड़े नाराज भी दिखे. सीएम ने वहां मौजूद अधिकारियों से पूछा कि सभी लोग समय पर ऑफिस आते हैं या नहीं.

नीतीश कुमार का औचक निरीक्षण
नीतीश कुमार का औचक निरीक्षण
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2023, 5:27 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 6:17 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों एक्शन में हैं. न केवल पार्टी और संगठन के कामकाज को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं, बल्कि मंत्रालयों और विभागों का भी औचक निरीक्षण करने पहुंच जा रहे हैं. जिस वजह से मंत्री से लेकर सचिवों और अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. मंगलवार को भी सीएम ने बिना किसी पूर्व सूचना के अलग-अलग मंत्री और सचिवों के कार्यालय पहुंच गए. कहीं कोई मंत्री गायब थे तो कहीं विभाग के सचिव दफ्तर में मौजूद नहीं थे.

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक पहुंचे विश्वेश्वरैया भवन, अधिकारियों से पूछा- 'समय पर आते हैं या नहीं'?

शिक्षा विभाग में मंत्री गायब: आज अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य सचिवालय की बजाय विकास भवन पहुंचे और शिक्षा विभाग का जायजा लिया. हालांकि इस दौरान वहां शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर मौजूद नहीं थे. सीएम ने तुरंत शिक्षा मंत्री को फोन किया और कहा, 'मैं आपके विभाग में घूम रहा हूं और आप बाहर हैं. ' वहीं, मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

नीतीश कुमार का औचक निरीक्षण
शिक्षा विभाग में नीतीश कुमार

उद्योग विभाग में ऑन टाइम थे ऑफिसर: शिक्षा विभाग के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्योग विभाग गए. जहां मंत्री समीर महासेठ तो नहीं मिले लेकिन विभाग के अपर मुख्य सचिव जरूर मिल गए. सीएम ने अधिकारियों के देखकर कहा, 'यहां पर अधिकारी समय पर मिले हैं.'

नीतीश कुमार का औचक निरीक्षण
उद्योग भवन में नीतीश कुमार

सीएम के आने के 2 मिनट बाद पहुंचे अशोक चौधरी: सीएम नीतीश कुमार जब सुबह के करीब 10 बजे भवन निर्माण विभाग में मंत्री अशोक चौधरी के कमरे में पहुंचे तो वह वहां नहीं थे. हालांकि उनके पहुंचने के महज दो मिनट के अंदर ही मंत्री भी पहुंच गए. मुख्यमंत्री ने उनकी ओर देखते हुए कहा, 'आज तो आपको अनुपस्थित माना गया है.' आपको बताएं कि सीएम ने साल 2008 में सचिवालय में सुबह 9:30 बजे आने का समय तय किया था.

नीतीश कुमार का औचक निरीक्षण
उद्योग मंत्री के साथ नीतीश कुमार

विभागीय कार्यालय में मिले मंत्री सुनील कुमार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में गए तो उनका वहां मंत्री सुनील कुमार मिल गए. सीएम ने उनके विभाग के बारे में बातचीत की और उसके बाद अगले विभाग का जायजा लेने निकल गए.

नीतीश कुमार का औचक निरीक्षण
मद्य निषेध विभाग में मंत्री के साथ नीतीश कुमार

कृषि विभाग में मिली खाली कुर्सी: विभागीय निरीक्षण के दौरान जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कृषि विभाग पहुंचे तो उनका वहां पर मंत्री कुमार सर्वजीत और विभागीय सचिव नहीं मिले. जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद अन्य अधिकारियों से बातचीत की और अगले विभाग का जायजा लेने के लिए आगे बढ़ गए.

नीतीश कुमार का औचक निरीक्षण
कृषि विभाग में नीतीश कुमार

सीएम के साथ कौन-कौन अधिकारी थे?: नीतीश कुमार के साथ मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव दीपक कुमार, कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ और पटना प्रमंडलीय आयुक्त के. रवि समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान सीएम ने उनके साथ विभाग के कामकाज और योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर बातचीत की.

नीतीश कुमार का औचक निरीक्षण
अधिकारियों से बाचतीच करते नीतीश कुमार

नीतीश कुमार का औचक निरीक्षण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अचानक विभागीय दफ्तर में देखकर वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. आपको बताएं कि विश्वेश्वरैया भवन में कई विभागों का कार्यालय है. जिसमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पथ निर्माण विभाग का भी कार्यालय है. हालांकि तेजस्वी सोमवार को ही कैबिनेट की बैठक के बाद दिल्ली निकल गए थे.

नीतीश कुमार का औचक निरीक्षण
जायजा लेते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों एक्शन में हैं. न केवल पार्टी और संगठन के कामकाज को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं, बल्कि मंत्रालयों और विभागों का भी औचक निरीक्षण करने पहुंच जा रहे हैं. जिस वजह से मंत्री से लेकर सचिवों और अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. मंगलवार को भी सीएम ने बिना किसी पूर्व सूचना के अलग-अलग मंत्री और सचिवों के कार्यालय पहुंच गए. कहीं कोई मंत्री गायब थे तो कहीं विभाग के सचिव दफ्तर में मौजूद नहीं थे.

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक पहुंचे विश्वेश्वरैया भवन, अधिकारियों से पूछा- 'समय पर आते हैं या नहीं'?

शिक्षा विभाग में मंत्री गायब: आज अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य सचिवालय की बजाय विकास भवन पहुंचे और शिक्षा विभाग का जायजा लिया. हालांकि इस दौरान वहां शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर मौजूद नहीं थे. सीएम ने तुरंत शिक्षा मंत्री को फोन किया और कहा, 'मैं आपके विभाग में घूम रहा हूं और आप बाहर हैं. ' वहीं, मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

नीतीश कुमार का औचक निरीक्षण
शिक्षा विभाग में नीतीश कुमार

उद्योग विभाग में ऑन टाइम थे ऑफिसर: शिक्षा विभाग के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्योग विभाग गए. जहां मंत्री समीर महासेठ तो नहीं मिले लेकिन विभाग के अपर मुख्य सचिव जरूर मिल गए. सीएम ने अधिकारियों के देखकर कहा, 'यहां पर अधिकारी समय पर मिले हैं.'

नीतीश कुमार का औचक निरीक्षण
उद्योग भवन में नीतीश कुमार

सीएम के आने के 2 मिनट बाद पहुंचे अशोक चौधरी: सीएम नीतीश कुमार जब सुबह के करीब 10 बजे भवन निर्माण विभाग में मंत्री अशोक चौधरी के कमरे में पहुंचे तो वह वहां नहीं थे. हालांकि उनके पहुंचने के महज दो मिनट के अंदर ही मंत्री भी पहुंच गए. मुख्यमंत्री ने उनकी ओर देखते हुए कहा, 'आज तो आपको अनुपस्थित माना गया है.' आपको बताएं कि सीएम ने साल 2008 में सचिवालय में सुबह 9:30 बजे आने का समय तय किया था.

नीतीश कुमार का औचक निरीक्षण
उद्योग मंत्री के साथ नीतीश कुमार

विभागीय कार्यालय में मिले मंत्री सुनील कुमार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में गए तो उनका वहां मंत्री सुनील कुमार मिल गए. सीएम ने उनके विभाग के बारे में बातचीत की और उसके बाद अगले विभाग का जायजा लेने निकल गए.

नीतीश कुमार का औचक निरीक्षण
मद्य निषेध विभाग में मंत्री के साथ नीतीश कुमार

कृषि विभाग में मिली खाली कुर्सी: विभागीय निरीक्षण के दौरान जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कृषि विभाग पहुंचे तो उनका वहां पर मंत्री कुमार सर्वजीत और विभागीय सचिव नहीं मिले. जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद अन्य अधिकारियों से बातचीत की और अगले विभाग का जायजा लेने के लिए आगे बढ़ गए.

नीतीश कुमार का औचक निरीक्षण
कृषि विभाग में नीतीश कुमार

सीएम के साथ कौन-कौन अधिकारी थे?: नीतीश कुमार के साथ मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव दीपक कुमार, कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ और पटना प्रमंडलीय आयुक्त के. रवि समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान सीएम ने उनके साथ विभाग के कामकाज और योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर बातचीत की.

नीतीश कुमार का औचक निरीक्षण
अधिकारियों से बाचतीच करते नीतीश कुमार

नीतीश कुमार का औचक निरीक्षण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अचानक विभागीय दफ्तर में देखकर वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. आपको बताएं कि विश्वेश्वरैया भवन में कई विभागों का कार्यालय है. जिसमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पथ निर्माण विभाग का भी कार्यालय है. हालांकि तेजस्वी सोमवार को ही कैबिनेट की बैठक के बाद दिल्ली निकल गए थे.

नीतीश कुमार का औचक निरीक्षण
जायजा लेते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
Last Updated : Sep 26, 2023, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.