पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन का सिलसिला जारी है. इस दौरान घर में रहने वाले लोग हो या आवश्यक काम से बाहर निकलने वाले लोग सभी को मास्क और सैनिटाइजर की आवश्यकता पड़ती है. सैनिटाइजर और मास्क की बढ़ती मांग को लेकर कुछ मेडिकल स्टोर इसके गोरखधंधे में भी जुट गए हैं. इसी कड़ी में पटना के गोविंद मित्रा रोड के एक सर्जिकल स्टोर में सुबह से लगातार देर रात तक ड्रग विभाग की छापेमारी जारी रही.
शिकायतों के आधार पर की कार्रवाई
दरअसल, ड्रग विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि पटना के गोविंद मित्रा रोड स्थित न्यू मेट्रो सर्जिकल मेडिकल स्टोर में नॉट फॉर सेल लिखें हैंड सैनिटाइजर और पुराने घटिया क्वालिटी के मास्क की बिक्री बेधड़क ऊंचे दामों पर जारी है. इन्हीं शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए ड्रग विभाग की टीम ने आज दोपहर गोविंद मित्रा रोड स्थित न्यू मेट्रो सर्जिकल मेडिकल स्टोर में छापेमारी शुरू कर दी.
ड्रग्स विभाग की टीम ने की छापेमारी
छापेमारी के दौरान दुकान पर दुकान मालिक का स्टाफ और बेटा दोनों बैठे हुए थे. अचानक हुई इस कार्रवाई से दुकान में बैठे स्टाफ और दुकानदार का बेटा डर गए. मौके पर मौजूद ड्रग विभाग की टीम ने दुकान में मौजूद लोगों से दुकान मालिक को बुलाने की बातें कहीं. मौके पर मौजूद दुकान मालिक के बेटे ने अपने पिता को कॉल कर दुकान बुलाया और उसके बाद ड्रग्स विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी.
बिहार में प्रतिबंधित कफ सिरप भारी मात्रा में बरामद
दोपहर से शुरू हुई ये छापेमारी देर रात तक जारी रही. हालांकि मौके पर मौजूद ड्रग विभाग के अधिकारी ने बताया कि लगातार मिल रही सूचनाओं के आलोक में इस दुकान में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान ड्रग विभाग की टीम को कई कार्टन में भरे हुए नॉट फॉर सेल लिखे हैंड सैनिटाइजर और यूज किए हुए और पुराने फेस मास्क बरामद हुए हैं. इसके साथ ही ड्रग विभाग के अधिकारी ने बताया कि बिहार में प्रतिबंधित कफ सिरप भी इस दुकान से भारी मात्रा में बरामद की गई है. फिलहाल जब विभागीय कार्रवाई देर रात तक जारी रही.