पटना: होली को लेकर बिहार में शराब की धर-पकड़ अभियान में तेजी लाई गई है. दूसरी ओर इस दौरान डीआरआई की टीम भी काफी अलर्ट दिख रही है. इसी कड़ी में पटना जंक्शन पर डीआरआई और आरपीएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये मूल्य के बिना कागजात के विदेशी सिगरेट की बड़ी खेप पकड़ी है.
इसे भी पढ़ें: अब बिहार में 1 अप्रैल से राजस्व अधिकारी बनाएंगे जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र
पटना जंक्शन पर डीआरआई की टीम ने भारी मात्रा में अवैध विदेशी सिगरेट की खेप पकड़ी. गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई ने यह कार्रवाई की. इसका बाजार मूल्य करीब 20 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार ने बिहार दिवस को लेकर जीविका दीदियों के नाम से लिखा खुला पत्र
बता दें कि भारत में विदेशी सिगरेट बैन है. पार्सल अधिकारी टी. एन. सिंह ने बताया की विदेशी सिगरेट की खेप न्यू जलपाईगुड़ी से बनारस भेजा जा रहा था. इसकी सूचना डीआरआई की टीम को मिल गई है. पटना जंक्शन पर मौजूद डीआरआई की टीम ने अवैध विदेशी सिगरेट की खेप को पटना जंक्शन पर जब्त कर लिया है. रेलवे पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.