ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ जंग में बिहार सरकार ने कर ली है हवा, दवा, भोजन और रोजगार का प्रबंध: BJP - सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और रेमडेसिविर दवा की पर्याप्त व्यवस्था

बिहार बीजेपी प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह ने दावा किया है कि अस्पतालों में कोविड मरीजों की इलाज की पूरी व्यवस्था है और सरकार अब वापस लौट रहे प्रवासियों को काम देने पर गंभीरता से काम कर रही है.

Dr. RS Singh Bihar BJP Spokesperson statement regarding preparation for corona epidemic
Dr. RS Singh Bihar BJP Spokesperson statement regarding preparation for corona epidemic
author img

By

Published : May 6, 2021, 8:41 PM IST

नई दिल्ली/पटना: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण राज्य सरकार ने 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. वहीं कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग है. वहीं, सरकार बिहार लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को हुनर के हिसाब से रोजगार देने की तैयारी में लगी है. सरकार की तैयारियों को लेकर बिहार बीजेपी के प्रवक्ता डॉक्टर राम सागर सिंह ने कई दावे किए.

ये भी पढ़ें- रोजगार सृजन और कम्युनिटी किचन को लेकर CM की समीक्षा बैठक, कहा- जो काम मांगेगा उसे रोजगार देंगे

बीजेपी प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ में बिहार सरकार की लड़ाई मजबूती से चल रही है. कोरोना के खिलाफ जंग में बिहार सरकार हवा, दवा, भोजन और रोजगार का प्रबंध करने में जुटी हुई है. किसी को भी घबराने की जरुरत नहीं है.

अस्पतालों में पर्याप्त संसाधन
इसके अलावा डॉ. राम सागर सिंह ने कहा कि बिहार में वैक्सीनेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है. सरकार की कोशिश है कि सभी जिलों में बड़े स्तर पर यह अभियान चलाया जाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो. वहीं, कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जरूरी दवाओं में 54 ऐसी दवाइयों को जोड़ा गया है जो अस्पताल के आईसीयू में काम आते हैं. इसलिए सभी अस्पतालों में कोरोना से लड़ने के लिए पर्याप्त संसाधन मुहैया करा दिया गया है. साथ ही सरकार दवा की कालाबाजारी को भी रोकने के लिए कड़े इंतजाम की है.

डॉ. राम सागर सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

कोरोना चेन तोड़ने का हरसंभव प्रयास
बता दें कि सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और रेमडेसिविर दवा की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है. कोरोना के चेन को तोड़ने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. लेकिन सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद राज्य में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है. जनता त्राहिमाम कर रही है. पिछले 24 घंटे में 95248 कोरोना सैंपल की जांच हुई है. इसमें 14836 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 61 लोगों की मौत हुई है. इस तरह से राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 113479 हो गई है. वहीं, रिकवरी रेट लुढ़कर 78 प्रतिशत पर आ गया है. 11776 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

नई दिल्ली/पटना: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण राज्य सरकार ने 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. वहीं कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग है. वहीं, सरकार बिहार लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को हुनर के हिसाब से रोजगार देने की तैयारी में लगी है. सरकार की तैयारियों को लेकर बिहार बीजेपी के प्रवक्ता डॉक्टर राम सागर सिंह ने कई दावे किए.

ये भी पढ़ें- रोजगार सृजन और कम्युनिटी किचन को लेकर CM की समीक्षा बैठक, कहा- जो काम मांगेगा उसे रोजगार देंगे

बीजेपी प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ में बिहार सरकार की लड़ाई मजबूती से चल रही है. कोरोना के खिलाफ जंग में बिहार सरकार हवा, दवा, भोजन और रोजगार का प्रबंध करने में जुटी हुई है. किसी को भी घबराने की जरुरत नहीं है.

अस्पतालों में पर्याप्त संसाधन
इसके अलावा डॉ. राम सागर सिंह ने कहा कि बिहार में वैक्सीनेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है. सरकार की कोशिश है कि सभी जिलों में बड़े स्तर पर यह अभियान चलाया जाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो. वहीं, कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जरूरी दवाओं में 54 ऐसी दवाइयों को जोड़ा गया है जो अस्पताल के आईसीयू में काम आते हैं. इसलिए सभी अस्पतालों में कोरोना से लड़ने के लिए पर्याप्त संसाधन मुहैया करा दिया गया है. साथ ही सरकार दवा की कालाबाजारी को भी रोकने के लिए कड़े इंतजाम की है.

डॉ. राम सागर सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

कोरोना चेन तोड़ने का हरसंभव प्रयास
बता दें कि सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और रेमडेसिविर दवा की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है. कोरोना के चेन को तोड़ने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. लेकिन सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद राज्य में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है. जनता त्राहिमाम कर रही है. पिछले 24 घंटे में 95248 कोरोना सैंपल की जांच हुई है. इसमें 14836 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 61 लोगों की मौत हुई है. इस तरह से राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 113479 हो गई है. वहीं, रिकवरी रेट लुढ़कर 78 प्रतिशत पर आ गया है. 11776 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.