पटना: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो चुका है. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता और नेता लगातार सरकार की उपलब्धियों को गिनवा रहे हैं. इस क्रम में गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनंदपुरी इलाके पहुंचे. यहां उन्होंने डोर-टू-डोर लोगों से मिलकर नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों की चर्चा की. साथ ही कहा कि हमारी सरकार कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लगातार अच्छा काम कर रही है.
गौरतलब है कि बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे भारतीय जनता पार्टी सक्रिय होती जा रही है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर गृह मंत्री अमित शाह ने डिजिटल रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं और लोगों से सीधा जनसंवाद किया. इस दौरान उन्होंने वर्तमान सरकार की कार्यशैली को लोगों को बताया.
लोगों से लिया जा रहा फीडबैक
इस क्रम में अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल अब डोर-टू-डोर लोगों से मिलकर संपर्क अभियान चला रहे हैं. इस दौरान लोगों के बीच एक बुकलेट भी बांटा जा रहा है. इस बुकलेट में सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की गई है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोगों को सरकार के कार्यों के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही लोगों से पूछा जा रहा है कि आगे और क्या करना है. उन्होंने बताया कि उनकी सरकार लोगों की तरफ से मिले फीडबैक के अनुसार अपना कार्य करेगी.
विपक्ष पर पलटवार
वहीं, विपक्ष की तरफ से लगाए जा रहे आरोप पर संजय जायसवाल ने कहा कि विपक्ष को चुनाव के अलावा और कुछ सूझता नहीं है. इसलिए वे लोग बयानबाजी करते रहते हैं. लेकिन बीजेपी इस तरह के कार्यक्रमों को सालों भर करते रहती है. इसी क्रम में जनसंपर्क अभियान की भी शुरुआत की गई है.