पटना(दानापुर): राजधानी से सटे दानापुर के इलाके में एक कुत्ते के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है. आवारा कुत्ता बाइक सवारों पर हमला कर रहा है. अभी तक आधा दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुका है.
गोला रोड इलाके का मामला
गोला रोड के पॉश इलाके में इस कुत्ते का आतंक है. खास कर बाइक सवारों को यह अपना शिकार बना रहा है. बाइक सवारों पर अचानक झपट पड़ता है. इससे पहले की लोग कुछ समझे, कुत्ता उन्हें घायल कर कर देता है.
इलाके में दहशत
गोला रोड इलाके के रहने वाले एक पीड़ित ने बताया कि वह सड़क किनारे पानी पी रहा था तभी कुत्ते ने उसे काट कर घायल कर दिया. उसने बताया कि कुत्ते की वजह से इलाके में खौप का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग करते कहा कि कुत्ते से बचाव के लिए जल्द से जल्द कोई उपाय किए जाए.