ETV Bharat / state

'इस युग के हैं 3 भगवान, डॉक्टर, मीडिया और जवान' - doctors media and police are playing important role to fight corona

कोरोना जैसे भयंकर बीमारी से सारे लोग घर मे दहशत के साये में जी रहे हैं. लोग घर मे ही दुबके नजर आ रहे हैं. लेकिन डॉक्टर, मीडिया और जवान ये तीनों निर्भीक होकर अपने काम के दायित्व का निर्वहन पूरे निष्ठा और ईमानदारी से कर रहे हैं.

PATNA
PATNA
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 3:56 PM IST

पटनाः देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये सरकार ने लॉक डाउन लगाया है. कोई भी बिना जरूरी के घर से बाहर नहीं निकल सकता है. हालांकि, पुलिस, मीडिया और डॉक्टर को इससे अलग रखा गया है क्योंकि ये समाज के अभिन्न अंग है. इनके जरिये समाज स्वस्थ, जागरूक और निर्भीक रह सकता है.

देखे पूरी रिपोर्ट
इस युग के 3 भगवान डॉक्टर, मीडिया और जवान
सतयुग में प्रजा की रक्षा के लिये तीनों लोकों के देवता ब्रह्मा, विष्णु, महेश यानी त्रिमूर्ति होते थे. लेकिन इस युग मे जनता को जागरूक, जनता का स्वास्थ की देखभाल और लोगों को सही राह दिखाना ये तीनों कार्य मीडिया, डॉक्टर और जवान कर रहे है. इस युग के तीनों देवता मीडिया, डॉक्टर और जवान को सैंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार दमराही घाट के बालू की रेत पर त्रिमूर्ति के रूप में आकृति बनाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही यह स्लोगन भी दे रहे हैं कि मीडिया, डॉक्टर और जवान इस युग के तीनों भगवान हैं. यानी इन तीनों को त्रिमूर्ति का श्रेणी देकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
PATNA
बालू की रेत पर त्रिमूर्ति को आकार देते सैंड आर्टिस्ट

कोरोना वायरस के भय से लोग दहशत में
कोरोना जैसे भयंकर बीमारी से सारे लोग घर में दहशत के साये में जी रहे हैं. लोग घर ंमे ही दुबके नजर आ रहे हैं. लेकिन डॉक्टर, मीडिया और जवान ये तीनों निर्भीक होकर अपने काम के दायित्व का निर्वहन पूरे निष्ठा और ईमानदारी से कर रहे हैं. डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों का ईलाज कर रहे हैं. वहीं पुलिस लोगों से अपील कर रहे हैं कि इस लॉक डाउन का पालन पूरी ईमानदारी से करें और मीडिया सारे तथ्यों को एकजुट कर समाज के सामने परोस रहा है. ताकि कोई भी कोरोना जैसे भयंकर महामारी के चपेट में न आये.

पटनाः देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये सरकार ने लॉक डाउन लगाया है. कोई भी बिना जरूरी के घर से बाहर नहीं निकल सकता है. हालांकि, पुलिस, मीडिया और डॉक्टर को इससे अलग रखा गया है क्योंकि ये समाज के अभिन्न अंग है. इनके जरिये समाज स्वस्थ, जागरूक और निर्भीक रह सकता है.

देखे पूरी रिपोर्ट
इस युग के 3 भगवान डॉक्टर, मीडिया और जवान
सतयुग में प्रजा की रक्षा के लिये तीनों लोकों के देवता ब्रह्मा, विष्णु, महेश यानी त्रिमूर्ति होते थे. लेकिन इस युग मे जनता को जागरूक, जनता का स्वास्थ की देखभाल और लोगों को सही राह दिखाना ये तीनों कार्य मीडिया, डॉक्टर और जवान कर रहे है. इस युग के तीनों देवता मीडिया, डॉक्टर और जवान को सैंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार दमराही घाट के बालू की रेत पर त्रिमूर्ति के रूप में आकृति बनाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही यह स्लोगन भी दे रहे हैं कि मीडिया, डॉक्टर और जवान इस युग के तीनों भगवान हैं. यानी इन तीनों को त्रिमूर्ति का श्रेणी देकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
PATNA
बालू की रेत पर त्रिमूर्ति को आकार देते सैंड आर्टिस्ट

कोरोना वायरस के भय से लोग दहशत में
कोरोना जैसे भयंकर बीमारी से सारे लोग घर में दहशत के साये में जी रहे हैं. लोग घर ंमे ही दुबके नजर आ रहे हैं. लेकिन डॉक्टर, मीडिया और जवान ये तीनों निर्भीक होकर अपने काम के दायित्व का निर्वहन पूरे निष्ठा और ईमानदारी से कर रहे हैं. डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों का ईलाज कर रहे हैं. वहीं पुलिस लोगों से अपील कर रहे हैं कि इस लॉक डाउन का पालन पूरी ईमानदारी से करें और मीडिया सारे तथ्यों को एकजुट कर समाज के सामने परोस रहा है. ताकि कोई भी कोरोना जैसे भयंकर महामारी के चपेट में न आये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.