ETV Bharat / state

अफवाहों पर लगा विराम! डॉक्टर बोले- चिकन खाने से नहीं है कोरोना का खतरा - कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा

चिकन खाने के कारण कोरोना वायरस फैलने की खबरों को डॉक्टरों ने सिरे से खारिज किया है. डॉक्टरों ने बताया कोरोना वायरस छुआछूत की बीमारी है, इसलिए लोगों को साफ-सफाई बरतनी चाहिए.

पंकज कुमार
पंकज कुमार
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 2:36 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 2:41 PM IST

पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस हर दिन अपना पांव पसार रहा है. ऐसे में लोग डरे और सहमे हुए हैं. कोरोना वायरस को लेकर लोग खानपान में काफी परहेज करने लगे हैं. खासकर लोग नॉनवेज से दूरी बना रहे हैं. लेकिन, डॉक्टरों का मानना है कि कोरोना वायरस चिकन खाने से नहीं बल्कि कोरोना वायरस एक छुआछूत की बीमारी है. जिन्हें खांसी-जुखाम है लोगों को विशेष तौर पर उनसे परहेज करना चाहिए क्योंकि यह संक्रामक बीमारी है.

अफवाहों पर ध्यान न दें- डॉक्टर

बिहार एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी और पटना के वेटरनरी माइक्रोबायोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर पंकज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि कोरोना वायरस और खानपान से जुड़ी अफवाहों पर ध्यान न दें. उन्होंने चिकन खाने को लेकर फैली खबरों को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि कोरोना वायरस चिकन खाने से नहीं फैलता है. कोरोना एक संक्रामक बीमारी है, यह बीमारी छुआछूत से फैलती है. ऐसे में साफ-सफाई और आस-पास के पर्यावरण से सावधानी बरतनी होगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

'अच्छे से पकाकर खाए खाना'
डॉ पंकज कुमार ने बताया कि हम जो खाना खाते हैं, उसे अच्छे से पका कर खाए. जब हम चिकन, मटन या अंडे खाते हैं तो उसे भी अच्छे से पका लेते हैं, पकाने से कोरोना वायरस की बीमारी नहीं फैलती है. कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को ज्यादा साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: पढ़ें: कौन हैं RJD के राज्यसभा उम्मीदवार एडी सिंह, जिन्हें पार्टी MLA भी नहीं जानते

कोरोना से डरा हुआ है पूरे विश्व

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला हुआ है, जिससे लोग डरे और सहमे हुए हैं. ऐसे में लोग और खानपान से भी परहेज करने लगे हैं. जबकि डॉक्टरों का कहना है कि खानपान पर नहीं बल्कि साफ-सफाई पर ध्यान देने से कोरोना से बचा जा सकता है.

पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस हर दिन अपना पांव पसार रहा है. ऐसे में लोग डरे और सहमे हुए हैं. कोरोना वायरस को लेकर लोग खानपान में काफी परहेज करने लगे हैं. खासकर लोग नॉनवेज से दूरी बना रहे हैं. लेकिन, डॉक्टरों का मानना है कि कोरोना वायरस चिकन खाने से नहीं बल्कि कोरोना वायरस एक छुआछूत की बीमारी है. जिन्हें खांसी-जुखाम है लोगों को विशेष तौर पर उनसे परहेज करना चाहिए क्योंकि यह संक्रामक बीमारी है.

अफवाहों पर ध्यान न दें- डॉक्टर

बिहार एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी और पटना के वेटरनरी माइक्रोबायोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर पंकज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि कोरोना वायरस और खानपान से जुड़ी अफवाहों पर ध्यान न दें. उन्होंने चिकन खाने को लेकर फैली खबरों को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि कोरोना वायरस चिकन खाने से नहीं फैलता है. कोरोना एक संक्रामक बीमारी है, यह बीमारी छुआछूत से फैलती है. ऐसे में साफ-सफाई और आस-पास के पर्यावरण से सावधानी बरतनी होगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

'अच्छे से पकाकर खाए खाना'
डॉ पंकज कुमार ने बताया कि हम जो खाना खाते हैं, उसे अच्छे से पका कर खाए. जब हम चिकन, मटन या अंडे खाते हैं तो उसे भी अच्छे से पका लेते हैं, पकाने से कोरोना वायरस की बीमारी नहीं फैलती है. कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को ज्यादा साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: पढ़ें: कौन हैं RJD के राज्यसभा उम्मीदवार एडी सिंह, जिन्हें पार्टी MLA भी नहीं जानते

कोरोना से डरा हुआ है पूरे विश्व

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला हुआ है, जिससे लोग डरे और सहमे हुए हैं. ऐसे में लोग और खानपान से भी परहेज करने लगे हैं. जबकि डॉक्टरों का कहना है कि खानपान पर नहीं बल्कि साफ-सफाई पर ध्यान देने से कोरोना से बचा जा सकता है.

Last Updated : Mar 12, 2020, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.