ETV Bharat / state

पटना में DMRC प्रमुख विकास कुमार, गांधी मैदान और PMCH में मेट्रो निर्माण स्थलों का किया दौरा

एक अप्रैल को डीएमआरसी के नए प्रमुख का पदभार ग्रहण करने के बाद विकास कुमार का पीएमआरसी के निर्माण स्थलों (Inspection of construction sites of Patna Metro) का यह पहला दौरा था. इस दौरान उन्होंने निर्माण स्थलों पर अधिकारियों को काम में तेजी लाने और सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी कदम उठाने के साथ साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

पटना मेट्रो के निर्माण स्थलों का निरीक्षण
पटना मेट्रो के निर्माण स्थलों का निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 7:57 AM IST

पटना: दिल्ली मेट्रो चीफ विकास कुमार (Delhi Metro Chief Vikas Kumar) ने पटना में गांधी मैदान और पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पीएमसीएच) समेत पटना मेट्रो (Patna Metro) के विभिन्न निर्माण स्थलों का शनिवार को निरीक्षण किया. उन्होंने शुक्रवार को पटना मेट्रो परियोजना की प्रगति की समीक्षा की थी, जिसे दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) क्रियान्वित कर रहा है.

ये भी पढ़ें: पटना मेट्रो निर्माण कार्य का CM नीतीश कुमार ने लिया जायजा, निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश

पटना मेट्रो के निर्माण स्थलों का निरीक्षण: विकास कुमार ने शनिवार को पटना मेट्रो रेल परियोजना के भूमिगत खंड पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान वह गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय और मोइन-उल हक स्टेडियम में निर्माण स्थलों पर गए. उनके साथ डीएमआरसी के निदेशक (निर्माण कार्य) दलजीत सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे. पटना मेट्रो का फिलहाल पुराने शहर निर्माण चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 फरवरी, 2019 को इस महत्वपूर्ण परियोजना की आधारशिला रखी थी.

पदभार ग्रहण करने के बाद पहला दौरा: एक अप्रैल को डीएमआरसी के नये प्रमुख का पदभार ग्रहण करने के बाद उनका का पीएमआरसी के निर्माण स्थलों का यह पहला दौरा था. शनिवार को उन्होंने परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और पटना मेट्रो से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने निर्माण स्थलों पर अधिकारियों को काम में तेजी लाने तथा सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी कदम उठाने के साथ साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

लाखों यात्रियों को फायदा होने की संभावना: याद दिलाएं कि डीएमआरसी ने कहा था कि 31 किलोमीटर लंबी पटना मेट्रो रेल परियोजना से लाखों यात्रियों को फायदा होने की संभावना है. इससे सड़कों पर वाहनों की संख्या घटेगी. इस परियोजना में दानापुर-मीठापुर-खेमनी चक गलियारा (लाइन -1) और पटना रेलवे स्टेशन -पाटलिपुत्र बस टर्मिनल गलियारा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: पटना मेट्रो परियोजना के निर्माण में आई तेजी, 2024 से शुरू होना है फेज-वन का संचालन

पटना: दिल्ली मेट्रो चीफ विकास कुमार (Delhi Metro Chief Vikas Kumar) ने पटना में गांधी मैदान और पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पीएमसीएच) समेत पटना मेट्रो (Patna Metro) के विभिन्न निर्माण स्थलों का शनिवार को निरीक्षण किया. उन्होंने शुक्रवार को पटना मेट्रो परियोजना की प्रगति की समीक्षा की थी, जिसे दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) क्रियान्वित कर रहा है.

ये भी पढ़ें: पटना मेट्रो निर्माण कार्य का CM नीतीश कुमार ने लिया जायजा, निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश

पटना मेट्रो के निर्माण स्थलों का निरीक्षण: विकास कुमार ने शनिवार को पटना मेट्रो रेल परियोजना के भूमिगत खंड पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान वह गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय और मोइन-उल हक स्टेडियम में निर्माण स्थलों पर गए. उनके साथ डीएमआरसी के निदेशक (निर्माण कार्य) दलजीत सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे. पटना मेट्रो का फिलहाल पुराने शहर निर्माण चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 फरवरी, 2019 को इस महत्वपूर्ण परियोजना की आधारशिला रखी थी.

पदभार ग्रहण करने के बाद पहला दौरा: एक अप्रैल को डीएमआरसी के नये प्रमुख का पदभार ग्रहण करने के बाद उनका का पीएमआरसी के निर्माण स्थलों का यह पहला दौरा था. शनिवार को उन्होंने परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और पटना मेट्रो से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने निर्माण स्थलों पर अधिकारियों को काम में तेजी लाने तथा सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी कदम उठाने के साथ साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

लाखों यात्रियों को फायदा होने की संभावना: याद दिलाएं कि डीएमआरसी ने कहा था कि 31 किलोमीटर लंबी पटना मेट्रो रेल परियोजना से लाखों यात्रियों को फायदा होने की संभावना है. इससे सड़कों पर वाहनों की संख्या घटेगी. इस परियोजना में दानापुर-मीठापुर-खेमनी चक गलियारा (लाइन -1) और पटना रेलवे स्टेशन -पाटलिपुत्र बस टर्मिनल गलियारा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: पटना मेट्रो परियोजना के निर्माण में आई तेजी, 2024 से शुरू होना है फेज-वन का संचालन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.