पटना: होली पर राजधानी में शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए पटना का प्रशासन तैयार है. तस्करों पर प्रशासन और पुलिस अपनी पैनी निगाह बनाये है. होली पर पटना में शराब की खेप शराब नहीं पहुंचे इसको लेकर पटना जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिलाधिकारी पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शराबबंदी अभियान को होली के दौरान और प्रभावी बनाने के लिए उत्पाद विभाग की टीम और पटना पुलिस की टीम को अभियान में तेजी लाने के निर्देश और दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें- CM का आदेश- शराब के धंधेबाजों पर कसें नकेल, माफियाओं को पकड़ने के लिए चलाएं अभियान
शराब माफियाओं पर नकेल
पटना के जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि उत्पाद विभाग और पटना पुलिस की टीम इन शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए लग गयी है. होली से पहले पटना जिले के शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. पटना जिले के बॉर्डर पर मौजूद उत्पाद विभाग और पटना पुलिस की टीम को सतर्क रहने के आदेश भी जारी किए गए हैं. लगातार उत्पाद विभाग की टीम मुहिम चलाकर शराब बरामदगी के अभियान में जुटी है. बरामद की गयी शराब के विनष्टीकरण का कार्य भी तेजी के साथ चल रहा है. शराब की खेप लाने वाले वाहनों को जब्त किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- नीतीश कुमार हैं सबसे बड़े शराब माफिया
शराब मिलने पर सरकारी संपत्ति घोषित
उन्होंने कहा कि पटना जिले में अगर किसी के मकान, दुकान या फिर गोदाम से शराब की बरामद की गयी तो ऐसे मकान, दुकान और गोदाम को सरकारी संपत्ति घोषित कर वहां सरकारी कार्यालय खोलने के आदेश भी जारी किए गये हैं. पटना के बाईपास के एक गोदाम से कुछ दिनों पहले भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की गई थी. उस गोदाम को सरकारी संपत्ति घोषित कर उसमें बाईपास थाना खोल दिया गया है. शराब की खेप लेकर आ रहे वाहनों को भी सरकारी कामकाज में उपयोग में लाने के आदेश जारी किए गए हैं.