पटना: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने हिंदी भवन सभागार में कोषांग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके साथ ही सभी अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने-अपने कोषांग से संबंधित कार्यों का ससमय निष्पादन का निर्देश दिया.
कार्य निष्पादन करने का निर्देश
चुनाव कार्य की गंभीरता को देखते हुए अवकाश के दिनों में भी सभी कार्यालय खुले रहेंगे. कोषांग के अधिकारियों और कर्मियों को पूरी जवाबदेही और निष्ठा से ससमय कार्य निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही 277 महिला बूथ बनेंगे. इन बूथ पर 1108 महिला कर्मी की तैनाती होगी.
मेडिकल बोर्ड का गठन
चुनाव में 12 हजार 837 महिला कर्मी की तैनाती होगी. 46386 कर्मियों की तैनाती होगी. 33552 पुरुष और 12834 महिला की प्रतिनियुक्ति होगी. वहीं कार्मिक, प्रशिक्षण और ईवीएम कोषांग को आपसी समन्वय और सहयोग से कार्य करने का डीएम ने निर्देश दिया.
ट्रेनिंग सेड्यूल बनाने, कर्मियों को नियुक्ति पत्र ससमय तामिला कराने, मेडिकल बोर्ड का गठन करने, ईवीएम रेंडमाइजेशन की तिथि का निर्धारण कर कार्य रूप देने का डीएम ने निर्देश दिया. डीईओ सह डीएम ने हिंदी भवन सभागार में कोषांग के अधिकारियों के साथ बैठक की.
चुनाव कार्य में गति
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रेस नोट जारी होने के साथ ही चुनाव कार्य में गति आ गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आदेश निर्गत कर चुनाव कार्य से जुड़े तमाम अधिकारियों और कर्मियों को चुनाव की महत्ता और गंभीरता को देखते हुए सभी अधिकारियों और कर्मियों को अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुले रखने और चुनाव कार्य का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया है.
ट्रेनिंग शेड्यूल बनाने का निर्देश
बिहार विधानसभा के दो चरणों के चुनाव कार्य में तैनात होनेवाले कर्मियों को समुचित प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ट्रेनिंग शेड्यूल बनाने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया है. प्रथम चरण के कार्य में प्रतिनियुक्त होने वाले कर्मियों का प्रशिक्षण 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक होंगे. चुनाव ड्यूटी करने से असमर्थ और लाचार व्यक्तियों के लिए मेडिकल बोर्ड 11 और 12 अक्टूबर को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्य करेगी.
द्वितीय ट्रेनिंग 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक होगी. डीएम ने कर्मियों को ट्रेनिंग संबंधी जानकारी ससमय देने और नियुक्ति पत्र का तामिला भी ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
बिहार विधान सभा चुनाव के सफल संचालन के लिए मतदान पदाधिकारियों माइक्रो ऑब्जर्वर गश्ती दल जनता अधिकारी वीडियोग्राफर कैमरा पर्सन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धारा के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्य के लिए एक अक्टूबर से कार्य समाप्ति तक 10 विद्यालयों को अधिग्रहित किया गया है.
277 महिला बूथ बनेंगे
नारी सशक्तिकरण के इस दौर में 277 महिला बूथ बनाए गए हैं. जहां पर महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इन बूथों पर 1108 महिला मतदानकर्मी की तैनाती की जाएगी. इन कर्मियों के समुचित प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश डीएम ने दिया है.
ईवीएम का होगा रेंडमाइजेशन
बिहार विधान सभा चुनाव का निष्पक्ष और पारदर्शी संपादन सुनिश्चित कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम के रेंडमाइजेशन के लिए तिथि का निर्धारण किया है. दोनों चरण के चुनाव का पहला रेंडमाइजेशन एक अक्टूबर को होगा. प्रथम चरण का द्वितीय रेंडमाइजेशन 14 अक्टूबर को और द्वितीय चरण का दूसरा रेंडमाइजेशन 20 अक्टूबर को होगा.
सरकारी स्तर पर चुनावी कार्य
स्थानीय श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सरकारी स्तर पर चुनावी कार्य संपादित होंगे. इसलिए एसकेएम को कोई राजनीतिक कार्य के लिए उपयोग में नहीं लाया जाएगा. पटना शहरी क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियों के उपयोग के लिए उपयुक्त स्थानों के चयन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया. निम्न स्थलों के चयन पर चर्चा हुई.
12 अक्टूबर को पहला प्रशिक्षण
मिलर स्कूल मैदान, वेटनरी कॉलेज, गर्दनीबाग स्टेडियम, मोइनुल हक स्टेडियम ,पटना कॉलेज ग्राउंड, साइंस कॉलेज ग्राउंड, मोइनुल हक स्टेडियम, शाखा मैदान, पाटलिपुत्र मैदान, विवेकानंद पार्क कंकड़बाग. डीएम ने ग्राउंड के चयन संबंधी पत्र संबंधित को भेजने का निर्देश दिया है. पहला प्रशिक्षण 12 अक्टूबर को और दूसरा प्रशिक्षण 18 अक्टूबर को होगा.
सुरक्षा की सुदृढ व्यवस्था
स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 28 सितंबर से प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पटना में नामांकन शुरू होगी. नामांकन प्रक्रिया के सुचारू और सफल संपादन के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग हिंदी भवन सभागार में की गई. उन्हें कार्य और दायित्व के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई. इस अवसर पर सुरक्षा की सुदृढ व्यवस्था की गई है. साथ ही प्रमंडलीय कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया के सुचारू संपादन के लिए कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई.
ग्रामीण बूथों पर प्रतिनियुक्त
बिहार विधानसभा चुनाव के 14 विधानसभा क्षेत्रों के 7034 मतदान केंद्रों पर कुल 12837 महिला कर्मी की तैनाती होगी. जिसमें 3330 महिला कर्मी शहरी बूथों पर तैनात होंगे और 3611 महिला कर्मी ग्रामीण बूथों पर प्रतिनियुक्त रहेंगे. मोकामा विधानसभा क्षेत्र में 495 महिला कर्मियों की तैनाती होगी.
- 12 विधानसभा क्षेत्र में 629
- बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 657
- दीघा विधानसभा क्षेत्र में 2037
- बांकीपुर में 1998
- कुम्हरार में 1007
- पटना साहिब में 548
- फतुहा में 637
- दानापुर में 807
- मनेर में 884
- फुलवारी शरीफ में 802
- मसौढ़ी में 869
- पालीगंज में 591
- विक्रम में 876 महिला कर्मी की तैनाती होगी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को समुचित प्रशिक्षण की व्यवस्था प्रदान करने का निर्देश दिया है. वहीं 46386 कर्मियों की तैनाती होगी. जिसमें 33552 पुरुष और 12834 महिला की तैनाती होगी.
- पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट में 3250 पीठासीन पदाधिकारी 8274
- पोलिंग ऑफीसर वन- 9233
- पोलिंग ऑफिसर टू- 14274
- पोलिंग ऑफीसर थ्री-9463
- माइक्रो ऑब्जर्वर 1892 को तैनात किया गया है
स्कूलों की सूची
- पटना कॉलेजिएट स्कूल दरियापुर
- पटना हाई स्कूल गर्दानीबाग
- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दानीबाग
- कमला नेहरू उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय यारपुर
- राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर
- राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर
- बीएन कॉलेजिएट उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर
- राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र नगर
- राजकीयकृत रघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कंकड़बाग
- केबी सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेखपुरा