पटना: ईवीएम पर उठ रहे सवाल को जिलाधिकारी कुमार रवि ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि वज्रगृह की सुरक्षा पूरी तरह दुरस्त थी. कहीं से कोई गड़बडी का सवाल ही नहीं है. सीसीटीवी से सभी जगह पैनी नजर रखी गई है.
'वज्रगृह स्तरीय सुरक्षा में'
डीएम कुमार रवि ने ए एन कॉलेज में बनाये गए मतगणना केंद्रों की सुरक्षा का जायजा लिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गए हैं. ईवीएम पर उठ रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन को वज्रगृह में कई स्तरीय सुरक्षा में रखा गया है. इसलिए किसी तरह का सवाल उठाना गलत है. क्योंकि सभी अभ्यर्थियों की निगरानी में सभी काम किये जा रहे हैं.
विजय जुलूस पर पूरी तरह से रोक
वहीं, उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों के इर्द-गिर्द धारा 144 लगाया गया है. वाहनों के प्रवेश पर भी पूर्णता रोक है. कोई भी व्यक्ति आर्म्स के साथ इस इलाके में नहीं आ सकता. इसके अलावा विजय जुलूस पर भी पूरी तरह से रोक लगाई गई है. इसके लिए प्रशासन से हर तरह के कदम उठाए जा रहे हैं.