पटना: कई प्रखंड क्वॉरेंटाइन केंद्रों से हगांमा और खराब खाने की शिकायत मिलने के बाद गुरुवार को डीएम कुमार रवि ने बिहटा प्रखंड के राघोपुर स्थित मध्य विद्यालय में बने प्रखंड क्वॉरेंटाइन केंद्र का निरीक्षण किया. जहां पर उन्होंने क्वॉरेंटाइन केंद्र में तमाम सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने पहले किचन से शुरुआत की. डीएम ने खाने-पीने से संबंधित सभी चीजों का जायजा लिया. इसके अलावा किचन में रखे सब्जियों को खुद ही चेक किया.
मेडिकल कैंप का निरीक्षण
डीएम कुमार रवि ने केंद्र पर बने मेडिकल कैंप का निरीक्षण किया. इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी से मेडिकल से संबंधित सभी जानकारियां ली. साथ ही प्रखंड में व्यवस्था के बारे में उन से जाना. इसके अलावा डीएम ने प्रखंड क्वॉरेंटाइन केंद्र में रह रहे प्रवासी लोगों में महिलाएं, बच्चे और पुरुषों से बातचीत की. साथ ही उनकी समस्या को भी जाना.
वहीं केंद्र में रह रहे है आठ लोगों की अवधि पूरी होने के बाद डीएम ने सभी को अपने हाथों से प्रमाण पत्र के साथ फूल दिया. साथ ही तालियां बजाते हुए उन्हें घर के लिए विदा किया. सभी आठ लोगों को जाने के बाद भी घर में रहने की सलाह दी गई.
कई अधिकारी रहे मौजूद
डीएम कुमार रवि ने तमाम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस केंद्र में कोई भी कमी ना हो. सरकार की तरफ से जो भी सुविधाएं उपलब्ध हैं, उसे इस केंद्र पर दिया जाए. वहीं इस निरीक्षण में जिला प्रशासन के अलावा प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार, प्रखंड बीडीओ विभेषा आनंद, अंचलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा के अलावा तमाम स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे.
केंद्र पर सभी सुविधाएं
डीएम कुमार रवि ने बताया कि बाहर से आए प्रवासी लोगों के लिए सरकार और जिला प्रशासन के आदेश के बाद प्रखंड स्तरीय और पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें केंद्र पर सभी सुविधा के साथ उन्हें रखा जा रहा है. उन्होंने राघोपुर केंद्र के बारे में बताया कि इस केंद्र पर सभी सुविधाएं ठीक है. इसके अलावा मेडिकल सुविधा भी काफी अच्छी है. गुरुवार को 8 लोगों को इस केंद्र से उनकी अवधि पूरी होने के बाद घर भेजा गया है. घर जाने के बाद भी सभी होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे.