पटना: राजधानी के गंगा घाटों पर नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. गांधी घाट पर सोमवार को फिलहाल नदी का जलस्तर 49.75 सेंटीमीटर बताया गया. जिलाधिकारी कुमार रवि गांधी घाट पर गंगा के बढ़े हुए जलस्तर का मुआयना करने पहुंचे.
जिलाधिकारी ने किया घाटों का निरीक्षण
जिलाधिकारी कुमार रवि ने गांधी घाट पर गंगा नदी के जलस्तर का मुआयना किया और वहां पर मौजूद अधिकारियों को इस घाट पर आने वाले लोगों पर रोक लगाने के सख्त आदेश दिए. इसके साथ ही उन्होंने गांधी घाट पर मौजूद डेंजर लेवल सिंबल का निरीक्षण कर बताया कि फिलहाल गंगा अपने खतरे के निशान से 1.6 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि फरक्का बराज के 109 गेट खोले जाने से गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे कम होने की संभावना है.
गंगा घाटों पर नजर रखने का अधिकारियों को आदेश
जिलाधिकारी ने जिला के गंगा घाटों के समीप रहने वाले बाढ़ प्रभावित लोगों के सहायता के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने दियारा, दानापुर और बख्तियारपुर के क्षेत्रों में जिला प्रशासन के अधिकारियों को लगातार घाटों पर भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखने का आदेश जारी किया है.