पटना: राजधानी में अब तक जलजमाव का प्रकोप खत्म नहीं हुआ कि डेंगू और चिकनगुनिया का कहर बढ़ता ही जा रहा है. अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 1081 के पार हो चुकी है. ऐसे में डीएम कुमार रवि ने पटना के तमाम स्कूलों में तत्काल ड्रेस कोड समाप्त करने का निर्देश जारी किया है.
फुल शर्ट और पैंट में आने का आदेश
डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी स्कूलों में ड्रेस कोड फिलहाल खत्म किया जाता है. डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने सभी को फुल शर्ट और पैंट में स्कूल आने के निर्देश दिया है.
पटना में 'डेंगू का डंक'
इसके अलावे संक्रमण को देखते हुए डीएम ने सभी स्कूल कैंपस में छिड़काव करने की भी हिदायत दी है. बता दें कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण हुए जलजमाव के बाद अब डेंगू जानलेवा हो रहा है. हर घर में डेंगू का खौफ कायम है. आये दिन मरीजों की संख्या घटने के बजाय बढ़ती जा रही है. जिसमें ज्यादा संख्या बच्चों की है.