ETV Bharat / state

पटना DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, स्नातक और शिक्षक निर्वाचन चुनाव की जारी की अधिसूचना - पटना लेटेस्ट न्यूज

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है.

patna
पटना
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 1:17 PM IST

पटना: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पटना स्नातक और शिक्षक निर्वाचन चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है. डीएम कुमार रवि ने बताया कि 22 अक्टूबर को स्नातक और शिक्षक निर्वाचन चुनाव तिथि निर्धारित की गई है. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर और 4 अक्टूबर को नामांकन नहीं होगा.

3 जिलों में बनाए गए मतदान केंद्र
डीएम ने बताया कि स्नातक और शिक्षक निर्वाचन चुनाव में नाम वापसी की तिथि 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक रखी गई है. चुनाव के लिए पटना, नवादा और नालंदा में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना के सभी मानकों को ध्यान में रखकर चुनाव कराया जाएगा. डीएम ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि इस चुनाव के दौरान कोरोना कॉल के सभी मापदंडों को ध्यान में रखते हुए स्नातक के चुनाव को करवाया जाएगा. चुनाव के दौरान बूथों पर वोट देने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को पूरा करने का आदेश जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि स्नातक क्षेत्र के लिए पटना में 113, नालंदा जिले में 40 और नवादा जिले में 28 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, अगर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के हम बात करें तो 80 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें पटना में 46, नालंदा में 20 और नवादा में 14 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1 लाख 20 हजार 450 मतदाता हैं. जो निर्वाचन 9555 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

चुनाव के दिन यातायात रहेगा सामान्य
डीएम कुमार रवि ने बताया कि प्रत्याशी जिस वाहन से प्रचार करेंगे उसके लिए जिला प्रशासन से उन्हें अनुमति के रूप में वाहन पास लेने होंगे. उन्होंने कहा कि बगैर वाहन पास के प्रचार वाहन को जब्त करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. जुलूस या अन्य राजनीतिक गतिविधियां करने के लिए संबंधित अनुमंडल अधिकारी से प्रत्याशी को अनुमति लेनी होगी. डीएम ने बताया कि चुनाव के दिन यातायात सामान्य रहेगा. बूथ से 100 मीटर की दूरी तक आप अपने निजी वाहन से वोट करने जा सकते हैं.

पटना: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पटना स्नातक और शिक्षक निर्वाचन चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है. डीएम कुमार रवि ने बताया कि 22 अक्टूबर को स्नातक और शिक्षक निर्वाचन चुनाव तिथि निर्धारित की गई है. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर और 4 अक्टूबर को नामांकन नहीं होगा.

3 जिलों में बनाए गए मतदान केंद्र
डीएम ने बताया कि स्नातक और शिक्षक निर्वाचन चुनाव में नाम वापसी की तिथि 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक रखी गई है. चुनाव के लिए पटना, नवादा और नालंदा में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना के सभी मानकों को ध्यान में रखकर चुनाव कराया जाएगा. डीएम ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि इस चुनाव के दौरान कोरोना कॉल के सभी मापदंडों को ध्यान में रखते हुए स्नातक के चुनाव को करवाया जाएगा. चुनाव के दौरान बूथों पर वोट देने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को पूरा करने का आदेश जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि स्नातक क्षेत्र के लिए पटना में 113, नालंदा जिले में 40 और नवादा जिले में 28 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, अगर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के हम बात करें तो 80 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें पटना में 46, नालंदा में 20 और नवादा में 14 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 1 लाख 20 हजार 450 मतदाता हैं. जो निर्वाचन 9555 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

चुनाव के दिन यातायात रहेगा सामान्य
डीएम कुमार रवि ने बताया कि प्रत्याशी जिस वाहन से प्रचार करेंगे उसके लिए जिला प्रशासन से उन्हें अनुमति के रूप में वाहन पास लेने होंगे. उन्होंने कहा कि बगैर वाहन पास के प्रचार वाहन को जब्त करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. जुलूस या अन्य राजनीतिक गतिविधियां करने के लिए संबंधित अनुमंडल अधिकारी से प्रत्याशी को अनुमति लेनी होगी. डीएम ने बताया कि चुनाव के दिन यातायात सामान्य रहेगा. बूथ से 100 मीटर की दूरी तक आप अपने निजी वाहन से वोट करने जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.