ETV Bharat / state

रैन बसेरों का रियलिटी चेक करने पहुंचे पटना DM, गरीबों के बीच बांटे कंबल - पटना में रैन बसेरा

पटना के जिलाधिकारी ने कड़ाके की ठंड में फुटपाथ और रैन बसेरों में रह रहे लोगों के बीच कंबल बांटे. ठंड में रैन बसेरों का जायजा लेने निकले डीएम कुमार रवि ने अधिकारियों को रैन बसेरों और सामुदायिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

पटना
गरीबों के बीच बांटे कंबल
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 7:33 AM IST

Updated : Dec 18, 2020, 11:13 AM IST

पटना: उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है. सूबे में ठंड का काफी असर देखने को मिल रहा है. कड़ाके की ठंड में गरीबों की जिंदगी में काफी असर पड़ रहा है. कंपकपाती ठंड में रैन बसेरों में रह रहे गरीबों के बीच डीएम कुमार रवि ने कंबल का वितरण किया.

डीएम ने बांटे कंबल
कड़ाके की ठंड में पटना जिलाधिकारी ने गुरुवार देर रात गांधी मैदान स्थित रेड क्रॉस के बाहर फुटपाथ पर सो रहे गरीबों के बीच कंबल बांटा. वहीं, उन्होंने पीरबहोर थाना पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग का भी जायजा लिया. कुमार रवि ने रात्रि गश्ती कर रहे जिप्सी में मौजूद पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

पटना में डीएम ने बांटे कंबल

आश्रय स्थल और रैन बसेरों का लिया जायजा
गांधी मैदान से लेकर गायघाट तक के रैन बसेरा और आश्रय स्थल में रह रहे लोगों का डीएम ने हालचाल जाना. इस क्रम में उन्होंने गांधी मैदान के आश्रय स्थल और अशोक राजपथ स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया.

बता दें कि शहर में कुल 27 रैन बसेरा बनाए गए हैं. स्थायी रैन बसेरा के रूप में 8 और अस्थाई रैन बसेरा के रूप में कुल 19 कार्यरत हैं. जहां शहर के विभिन्न इलाकों के मजदूर और गरीब बेसहारा लोगों को सहारा मिलता है.

दिए दिशा निर्देश
कुमार रवि ने अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडलीय क्षेत्र में कंबल का वितरण और जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिशा निर्देश दिया है. साथ ही आश्रय स्थल और रैन बसेरा की स्थिति पूरे ठंड के मौसम तक बेहतर बनाए रखने के दिशा निर्देश भी दिए हैं.

पटना: उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है. सूबे में ठंड का काफी असर देखने को मिल रहा है. कड़ाके की ठंड में गरीबों की जिंदगी में काफी असर पड़ रहा है. कंपकपाती ठंड में रैन बसेरों में रह रहे गरीबों के बीच डीएम कुमार रवि ने कंबल का वितरण किया.

डीएम ने बांटे कंबल
कड़ाके की ठंड में पटना जिलाधिकारी ने गुरुवार देर रात गांधी मैदान स्थित रेड क्रॉस के बाहर फुटपाथ पर सो रहे गरीबों के बीच कंबल बांटा. वहीं, उन्होंने पीरबहोर थाना पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग का भी जायजा लिया. कुमार रवि ने रात्रि गश्ती कर रहे जिप्सी में मौजूद पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

पटना में डीएम ने बांटे कंबल

आश्रय स्थल और रैन बसेरों का लिया जायजा
गांधी मैदान से लेकर गायघाट तक के रैन बसेरा और आश्रय स्थल में रह रहे लोगों का डीएम ने हालचाल जाना. इस क्रम में उन्होंने गांधी मैदान के आश्रय स्थल और अशोक राजपथ स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया.

बता दें कि शहर में कुल 27 रैन बसेरा बनाए गए हैं. स्थायी रैन बसेरा के रूप में 8 और अस्थाई रैन बसेरा के रूप में कुल 19 कार्यरत हैं. जहां शहर के विभिन्न इलाकों के मजदूर और गरीब बेसहारा लोगों को सहारा मिलता है.

दिए दिशा निर्देश
कुमार रवि ने अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडलीय क्षेत्र में कंबल का वितरण और जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिशा निर्देश दिया है. साथ ही आश्रय स्थल और रैन बसेरा की स्थिति पूरे ठंड के मौसम तक बेहतर बनाए रखने के दिशा निर्देश भी दिए हैं.

Last Updated : Dec 18, 2020, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.