पटना: राजधानी की सड़कों पर एनआईओएस से डीएलएड पास निजी शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. इनकी मांग है कि बिहार शिक्षक नियोजन में इन्हें शामिल किया जाए. आंदोलनकारियों का काफिला गांधी मैदान से निकल कर गर्दनीबाग की ओर गया. इस दौरान कई चौक-चौराहों पर पुलिस के साथ इनकी हल्की नोक-झोंक भी हुई.
सरकार से जिम्मेदारी लेने की मांग
बताया गया है कि एनआईओएस से डीएलएड करने वाले सभी प्रशिक्षित शिक्षकों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध कर रहे शिक्षकों की मांग है कि केंद्र और राज्य सरकार को हमारी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
राजधानी में कर रहे विरोध प्रदर्शन
फिलहाल कई जिलों से आए प्रशिक्षित शिक्षक राजधानी में हंगामा और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने बताया कि शिक्षक नियोजन में इन्हें छूट मिले, लेकिन सरकार इनकी बात नहीं सुन रही है.
प्रदर्शनकारी शिक्षकों का कहना है कि बार-बार शिक्षक नियोजन में देर की जाती है. हमें शिक्षक नियोजन में भाग लिये जाने का मौका देना चाहिए. इन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं होगी. तो हम भूख हड़ताल करेंगे.