ETV Bharat / state

पटना में छापेमारी के दौरान लाखों रुपये का अवैध पटाखा जब्त, हिरासत में दुकानदार - Diwali 2023

Firecracker Seized In Patna: दिवाली आते ही हर तरफ पटाखों की दुकान सज जाती है, लेकिन इनमें से कई दुकानदार अवैध तरीके से पटाखों का भंडारण करते हैं, जहां सुरक्षा मानदंड का जरा भी ध्यान नहीं रखा जाता है. जिस वजह से कई बार अप्रिय घटना घट जाती है. ऐसे में पुलिस ने छापेमारी कर पटना में लाखों रुपये का पटाखा जब्त किया है.

पटना में लाखों रुपये का पटाखा जब्त
पटना में लाखों रुपये का पटाखा जब्त
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2023, 9:49 AM IST

Updated : Nov 1, 2023, 10:33 AM IST

देखें रिपोर्ट

पटना: पुलिस ने पटना सिटी में पटाखा जब्त किया है. पुलिस ने चौक थाना क्षेत्र के हरमंदिर गली इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से रखे पटाखा के भंडारण में छापेमारी की. जहां भारी मात्रा में पटाखा बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक बाजार में इन पटाखों की कीमत लाखों रुपये है. एक दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है.

लाखों के पटाखे के साथ एक दुकानदार गिरफ्तार: इस बात की पुष्टि करते हुए सिटी एसपी संदीप सिंह ने बताया कि दीपावली पर्व के आते ही पटाखा कारोबारी पटाखा के दुकान में संलिप्त हो जाते हैं,जो अवैध रूप से पटाखा का भंडारण करने लगते हैं. उन्होंने कहा कि इन जगहों पर न तो फायर एक्ट के आधार पर जरूरी सुरक्षा-व्यवस्था है और ना ही कोई सावधानी बरती जाती है. सिटी एसपी ने कहा कि चारों ओर लापरवाही का आलम है, अधिक कमाई के चक्कर में ये लोग पटाखा बेचने में लग जाते हैं. किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए अनुमंडल पुलिस प्रशासन चौकस है.

"गुप्त सूचना के आधार पर आज हरमंदिर गली इलाके में पटाखा गोदाम में छापेमारी की गई. जहां से लाखों रुपये के अवैध पटाखे जब्त किए गए हैं. इस मामले में पुलिस एक दुकानदार को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है"- संदीप सिंह, सिटी एसपी, पूर्वी पटना

दिवाली से पहले पटाखे की दुकानों की भरमार: हर साल दीपावली पर्व से पहले पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र से चौक थाना क्षेत्र में पटाखे की दर्जनों दुकानें सज जाती हैं. बड़ी संख्या में लोग पटाखा का कारोबार शुरू कर देते हैं. सुरक्षा मानदंडों का ख्याल नहीं रखने के कारण कई बार अगलगी की घटना भी घट जाती है. ऐसे में पुलिस ने इनके खिलाफ एक्शन लिया है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: दिवाली से पहले 21 पटाखा व्यवसायियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, साढ़े 8 करोड़ का पटाखा जब्त

देखें रिपोर्ट

पटना: पुलिस ने पटना सिटी में पटाखा जब्त किया है. पुलिस ने चौक थाना क्षेत्र के हरमंदिर गली इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से रखे पटाखा के भंडारण में छापेमारी की. जहां भारी मात्रा में पटाखा बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक बाजार में इन पटाखों की कीमत लाखों रुपये है. एक दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है.

लाखों के पटाखे के साथ एक दुकानदार गिरफ्तार: इस बात की पुष्टि करते हुए सिटी एसपी संदीप सिंह ने बताया कि दीपावली पर्व के आते ही पटाखा कारोबारी पटाखा के दुकान में संलिप्त हो जाते हैं,जो अवैध रूप से पटाखा का भंडारण करने लगते हैं. उन्होंने कहा कि इन जगहों पर न तो फायर एक्ट के आधार पर जरूरी सुरक्षा-व्यवस्था है और ना ही कोई सावधानी बरती जाती है. सिटी एसपी ने कहा कि चारों ओर लापरवाही का आलम है, अधिक कमाई के चक्कर में ये लोग पटाखा बेचने में लग जाते हैं. किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए अनुमंडल पुलिस प्रशासन चौकस है.

"गुप्त सूचना के आधार पर आज हरमंदिर गली इलाके में पटाखा गोदाम में छापेमारी की गई. जहां से लाखों रुपये के अवैध पटाखे जब्त किए गए हैं. इस मामले में पुलिस एक दुकानदार को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है"- संदीप सिंह, सिटी एसपी, पूर्वी पटना

दिवाली से पहले पटाखे की दुकानों की भरमार: हर साल दीपावली पर्व से पहले पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र से चौक थाना क्षेत्र में पटाखे की दर्जनों दुकानें सज जाती हैं. बड़ी संख्या में लोग पटाखा का कारोबार शुरू कर देते हैं. सुरक्षा मानदंडों का ख्याल नहीं रखने के कारण कई बार अगलगी की घटना भी घट जाती है. ऐसे में पुलिस ने इनके खिलाफ एक्शन लिया है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: दिवाली से पहले 21 पटाखा व्यवसायियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, साढ़े 8 करोड़ का पटाखा जब्त

Last Updated : Nov 1, 2023, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.