पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी अंतर्गत पुनपुन में एक दिव्यांग परिवार कई महीनों से भीख मांग कर अपना गुजर-बसर कर रहा है. इसकी जानकारी मिलते ही हमारे ईटीवी संवाददाता ने परिवार का हाल चाल जाना और उनके दर्द को आम जनों से साझा किया. ईटीवी भारत पर यह खबर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद कई सामाजिक संगठन इस दिव्यांग परिवार की मदद के लिए आगे आए.
यह भी पढ़ें:- शराब माफियाओं से मुठभेड़ में शहीद हो गए दारोगा, नीतीश के मंत्री ने कहा- ये होते रहता है...
ईटीवी भारत के पहल की सराहना
सामाजिक संगठन के साथ साथ जिला प्रशासन ने भी इस खबर पर संज्ञान लेते हुए परिवार के विकलांग प्रमाण पत्र और उनके पेंशन की व्यवस्था करने की पहल की है. इसी क्रम में पटना से आए सामाजिक संगठन हेल्पिंग ह्यूमन के लोगों ने दिव्यांग परिवार को राशन और आर्थिक मदद की है. वहीं इस सामाजिक संगठन ने ईटीवी भारत के इस पहल की खूब सराहना की.
यह भी पढ़ें:- नीतीश ने कहा- 4.5 रुपए यूनिट मिल रही बिजली, विपक्ष का जवाब- गुमराह कर रहे CM
'ईटीवी के माध्यम से इस परिवार के बारे में जानने के बाद हम पटना से पुनपुन पहुंचे हैं. इस दिव्यांग परिवार को हम लोगों ने राशन और आर्थिक मदद देकर सहारा दिया है. वहीं इन लोगों के लिए व्हीलचेयर और रोजगार की भी व्यवस्था कर रहे हैं. लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि दिव्यांग परिवार की मदद करने के लिए आगे आए.' -सन्नी राठौर, कार्यकर्ता, हेल्पिंग ह्यूमन.