पटना: जिले के पुनपुन में एक ऐसा दिव्यांग परिवार है जो दो जून की रोटी के लिए दिन-रात जद्दोजहद करते हैं. पैर से विकलांग परिवार के सभी सदस्य भीख मांगकर अपना गुजारा करते हैं. साथ ही सरकार से लगातार गुहार लगाते रहते हैं. परिवार के सदस्य यह कहकर रह जाते हैं कि 'सुनो सरकार मेरी गुहार सुनो'.
इसे भी पढ़ें: शिक्षा पर सरकार का फोकस, बजट में 38035.93 करोड़ का प्रावधान
योजनाओं से वंचित दिव्यांग
दिव्यांग परिवार इन दिनों भीख मांगकर अपना गुजारा चला रहा है. कहने के लिए तो सरकार दिव्यांगों के लिए कई योजनाएं चला रही है. लेकिन योजना लाभुकों तक पहुंच ही नहीं पाता है. कई ऐसे सामाजिक संस्था है जो सामाजिक सरोकार की बातें तो करता है, लेकिन आज तक किसी ने इस दिव्यांग परिवार की सुध तक नहीं लिया है.
सरकार से सहायता की गुहार
यह दिव्यांग परिवार लगातार सरकार से सहायता के लिए गुहार लगा रहा है. दिव्यांग परिवार इस आश में बैठा है कि कोई ऐसा शख्स उनके लिए भगवान बनकर आएगा और मदद करेगी. इस परिवार में मां-बाप और एक बेटा है. सभी पैर से विकलांग है और किसी तरह दो जून की रोटी के लिए भीख मांगकर गुजारा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार बजट 2021: श्रम संसाधन मंत्री की नजर में बजट शानदार, बोले कांग्रेस नेता- कुछ भी नया नहीं
सरकार नहीं दे रही ध्यान
इस मामले में पुनपुन प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार ने कहा कि सभी विकलांगों के लिए समय-समय पर शिविर लगाकर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. ऐसे में जो भी मामला संज्ञान में आता है उन लोगों पर ध्यान दिया जाता है. वहीं विकलांग उत्थान सोसाइटी के नेताओं ने कहा कि सरकार विकलांग पर ध्यान नहीं दे रही है. गांव-गांव में अभी सैकड़ों विकलांग हैं जो सरकार की योजनाओं से वंचित हैं.