पटना: प्रमंडलीय आयुक्त सह एमडी बीएसआरडीसी संजय कुमार अग्रवाल ने आर ब्लाॅक-दीघा रोड में राजीव नगर और शिवपुरी फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को 31 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही नेहरु पथ फ्लाईओवर के कार्य में और तेजी लाने को कहा है.
आर ब्लॉक- दीघा रोड प्रोजेक्ट की समीक्षा करने के बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने आर ब्लॉक-दीघा रोड का स्थल निरीक्षण किया और यहां चल रहे निमार्ण कार्यों का टाइम लाइन निर्धारित करते हुए, उन्होंने निर्धारित अवधि के अंदर कार्य को पूरा करने को कहा है.
संजय अग्रवाल ने ये कहा
संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि आर ब्लाॅक-दीघा रोड प्रोजेक्ट में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य कराये जा रहे हैं. आर ब्लाॅक से हड़ताली मोड़ तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है. 11.2 किलोमीटर के सर्विस रोड में मात्र 1.5 किलोमीटर का काम बचा हुआ है. सर्विस रोड के शेष कार्य को अगस्त 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के कारण लगभग 2 माह तक कार्य प्रभावित रहा है. इसे तेजी से पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
प्रमंडलीय आयुक्त ने दिए ये निर्देश
निरीक्षण के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि सीवरेज के काम को भी तेजी से पूरा करें. इसके साथ ही सड़क किनारे सिवरेज 15 जुलाई से पूर्व बिछाई जाए. आर ब्लाॅक-दीघा रोड में सीवरेज और ड्रेन से संबंधित सभी कार्यों को इसी माह में पूरा करने का निर्देश दिया गया है. सर्पेंटाइन नाला, पटेल नगर नाला और कुर्जी नाला सफाई का काम पूरा हो चुका है. पुनाईचक नाला का भी इसी माॅनसून में काम पूरा कराने को कहा गया है.
अधिकारियों ने कही ये बात
समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों ने बताया कि 12.6 किलोमीटर में से 11.3 किलोमीटर ड्रेन कम यूटिलिटी डक्ट का निर्माण पूरा कर लिया गया है. वहीं 10 किलोमीटर में से 8.2 किलोमीटर स्टाॅर्म वाटर ड्रेन का निर्माण हो चुका है. शेष बचे कार्यों को इस माह तक पूरा किया जाएगा.