पटना: प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने धान अधिप्राप्ति के सफल और सुचारु संपादन को लेकर शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक की. उन्होंने 21 फरवरी तक शत प्रतिशत किसानों से धान क्रय कराने के लिए प्रमंडल के सभी डीएम एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए. उन्होंने सभी डीएम को लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया.
बैठक में जिलावार समीक्षा के क्रम में उन्होंने पाया कि प्रमंडल के सभी जिलों में धान अधिप्राप्ति में काफी तेजी आई है. पटना प्रमंडल अंतर्गत 15 लाख 15 हजार मीट्रिक टन लक्ष्य के सामने 9 लाख 71 हजार 744 मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति हुई है. रोहतास में 2 लाख 50 हजार 500 मी. टन, कैमूर में 2 लाख 09 हजार 259.014 मी.टन, पटना में 1 लाख 82 हजार 015.744 मी.टन धान क्रय किया गया है. इस प्रकार सभी जिलों की धान अधिप्राप्ति में निरंतर वृद्धि हुई है.
82 प्रतिशत हो चुका है भुगतान
आयुक्त ने उपस्थित जिलों के डीएम को अनुमंडल पदाधिकारी से नियमित समीक्षा करने और न्यून प्रदर्शन वाले पैक्स को चिन्हित कर अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी को पैक्स/ मिल/गोदाम का निरीक्षण करने के साथ साथ पैक्सवार नियमित समीक्षा कर अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में उन्होंने पाया कि प्रमंडल स्तर पर 9 हजार 521 लाट सीएमआर जमा किए गए हैं. साथ ही 82 प्रतिशत का भुगतान किया गया है. आयुक्त ने सभी डीएम को एसएफसी गोदाम का निरीक्षण करने और सीएमआर जमा करने में तेजी लाने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें:- किसान आंदोलन को कुचलने में लगी हुई है केंद्र सरकार: भक्त चरण दास
बचे हुए किसानों की धान अधिप्राप्ति जल्द कराने का निर्देश
प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिप्राप्ति के लिए इच्छुक किसानों का पंचायतवार किए गए सर्वेक्षण की सूची की समीक्षा करने और अब तक बचे हुए किसानों का अधिप्राप्ति कराने का निर्देश दिया. इसके लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी को किसान सलाहकार और कृषि समन्वयक को सक्रिय कर पंचायतों में भ्रमण करने के साथ साथ इच्छुक किसानों से संपर्क कर धान की बिक्री के लिए किसानों को प्रेरित करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी डीएम को सूची के अनुरूप प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल कराने का निर्देश दिया है. बैठक में पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, सासाराम और कैमूर के जिला पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.