मसौढ़ी: बिहार के सुशासन राज में राजधानी में ही अपराधियों के अंदर पुलिस और कानून का भय नहीं है. आए दिन राजधानी में व्यपारियों को असामाजिक तत्वों द्वारा तंग करने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. ताजा मामला पटना के मसौढ़ी का है. जहां एक मार्बल के व्यापारी के संग पहले तो कुछ असामाजिक तत्वों ने बदसलूकी की और फिर उसके मार्बल्स के संग तोड़-फोड़ करके जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित व्यापारी ने इस पूरी घटना की जानकारी मसौढ़ी थाने को दी है और उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
इसे भी पढ़े: कोरोना को लेकर मसौढ़ी में मास्क चेकिंग अभियान, लोगों को दी गई हिदायत
अपराधियों ने मार्बल व्यापारी को दी है जान से मारने की धमकी
जानकारी के अनुसार, घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के संघट रोड की है. यहां पर रंजन कुमार की मार्बल की दुकान है. बकौल रंजन वो हर रोज की तरह अपने दुकान पर थे, तभी कुछ लोग 5 से 6 की संख्या में उनकी दुकान में घुस आए. इन लोगों ने रंजन के संग पहले तो गाली-गलौज किया और फिर उसके बाद उनके दुकान में रखे मार्बल के संग तोड़फोड़ करने लगे. जब रंजन ने उन्हें ऐसा नहीं करने को कहा तो उन लोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर तुमको जिंदा रहना है तो तुम दुकान बंद कर दो.
इसे भी पढ़े: तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान, भारी मात्रा में शराब बरामद
इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने मसौढ़ी थाने में अपनी आपबीती को दर्ज कराया है. इस पूरे मामले के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए मसौढ़ी विधि वयवस्था थाना अधिकारी रंजन रजक ने बताया कि पीड़ित दुकानदार के द्वारा उन्हें पूरे मामले की जानकारी मिली है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द ही सभी अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.